IND vs ENG: राजकोट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को रौंदा,सबसे बड़ी जीत के साथ सीरीज में हासिल की 2-1 की बढ़त
राजकोट टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 434 रन के बड़े अंतर से पटखनी देकर पांच मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत की इबारत लिखा।
भारतीय क्रिकेट टीम
राजकोट: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय किकेट टीम ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रन के बड़े अंतर से रौंदकर अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की। जीत के लिए टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल के लगातार दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड के सामने 557 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। टीम इंडिया ने पहली पारी में 126 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी 4 विकेट पर 430 रन पर घोषित कर दी थी। ऐसे में जीत के लिए इंग्लैंड को 557 रन का असंभव सा लक्ष्य रखा था। रवींद्र जडेजा की घातक फिरकी गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 122 रन बनाकर ढेर हो गई। मार्क वुड दूसरी पारी में इंग्लैंड के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 33 रन बनाए। जडेजा ने 41 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। 2 विकेट कुलदीप के और 1-1 विकेट अश्विन और बुमराह के खाते में गया।
शतक से चूके शुभमन गिल
रविवार को चौथे दिन के खेल की शुरुआत दूसरी पारी में भारत ने 2 विकेट पर 196 रन के स्कोर के साथ की। दिन की शुरुआत में ही टीम इंडिया ने 200 रन के आंकड़े को पार कर लिया। नाइट वॉचमैन कुलदीप यादव और गिल ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशकीय साझेदारी पूरी हो गई। दोनों के बीच 55 (98) रन की साझेदारी 246 के स्कोर पर शुभमन गिल के रन आउट होते ही टूट गई। गिल दुर्भाग्यशाली रहे वो शतक से 9 रन के अंतर से चूक गए। गिल के आउट होते ही बल्लेबाजी करने रिटायर्ड हर्ट हुए यशस्वी जायसवाल उतरे। जायसवाल के मैदान पर आने के कुछ देर बाद कुलदीप भी पवेलियन लौट गए।
यशस्वी ने जड़ा लगातार दूसरा दोहरा शतक
इसके बाद यशस्वी जायसवाल और डेब्यूटेंट सरफराज खान ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 158 गेंद में नाबाद 172 रन की साझेदारी की। साझेदारी में यशस्वी जायसवाल ने 99(86) रन का योगदान दिया। वहीं सरफराज ने 68(72) रन बनाए। इस दौरान यशस्वी ने अपना लगातार दूसरा दोहरा शतक 231 गेंद में 14 चौके और 10 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। सरफराज ने डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में 65 गेंद में अर्धशतक 5 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा किया। यशस्वी के दोहरा शतक पूरा करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 430/4 के स्कोर पर पारी समाप्ति की घोषणा का ऐलान कर दिया।
जडेजा और कुलदीप की फिरकी के सामने टेके घुटने
इंग्लैंड की टीम जीत के लिए 557 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। पहली पारी में शतक जड़ने वाले बेन डकेट के रन आउट होकर पवेलियन लौटे। यह भारत को मिली पहली सफलता थी। इसके बाद रवींद्र जडेजा और बुमराह ने विकेटों की झड़ी लगा दी। 50 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने 7 विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद मार्कवुड ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टॉम हार्टली के साथ मिलकर इंग्लैंड को तीन अंक के आंकड़े तक पहुंचा दिया। जडेजा और कुलदीप की फिरकी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 114 रन पर ढेर हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट से पहले मैथ्यू हेडेन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को दी अहम सलाह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited