IND vs ENG: राजकोट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को रौंदा,सबसे बड़ी जीत के साथ सीरीज में हासिल की 2-1 की बढ़त

राजकोट टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 434 रन के बड़े अंतर से पटखनी देकर पांच मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत की इबारत लिखा।

भारतीय क्रिकेट टीम

राजकोट: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय किकेट टीम ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रन के बड़े अंतर से रौंदकर अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की। जीत के लिए टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल के लगातार दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड के सामने 557 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। टीम इंडिया ने पहली पारी में 126 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी 4 विकेट पर 430 रन पर घोषित कर दी थी। ऐसे में जीत के लिए इंग्लैंड को 557 रन का असंभव सा लक्ष्य रखा था। रवींद्र जडेजा की घातक फिरकी गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 122 रन बनाकर ढेर हो गई। मार्क वुड दूसरी पारी में इंग्लैंड के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 33 रन बनाए। जडेजा ने 41 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। 2 विकेट कुलदीप के और 1-1 विकेट अश्विन और बुमराह के खाते में गया।

संबंधित खबरें

शतक से चूके शुभमन गिल

संबंधित खबरें

रविवार को चौथे दिन के खेल की शुरुआत दूसरी पारी में भारत ने 2 विकेट पर 196 रन के स्कोर के साथ की। दिन की शुरुआत में ही टीम इंडिया ने 200 रन के आंकड़े को पार कर लिया। नाइट वॉचमैन कुलदीप यादव और गिल ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशकीय साझेदारी पूरी हो गई। दोनों के बीच 55 (98) रन की साझेदारी 246 के स्कोर पर शुभमन गिल के रन आउट होते ही टूट गई। गिल दुर्भाग्यशाली रहे वो शतक से 9 रन के अंतर से चूक गए। गिल के आउट होते ही बल्लेबाजी करने रिटायर्ड हर्ट हुए यशस्वी जायसवाल उतरे। जायसवाल के मैदान पर आने के कुछ देर बाद कुलदीप भी पवेलियन लौट गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed