IND vs IRE: शानदार रही बुमराह की वापसी, डकवर्थ लुईस से जीता भारत

IND vs IRE: भारत ने जीत के साथ अपने आयरलैंड दौरे की शुरुआत की। बारिश से बाधित पहले टी20 मैच में टीम इंडिय ने डकवर्थ लुईस नियम से 2 रन से मुकाबला अपने नाम किया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए थे।

jasprit bumarah

जसप्रीत बुमराह (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
भारत ने जीता पहला T20I मुकाबला आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से 2 रन से हराया प्लेयर ऑफ द मैच बने जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया ने जीत के साथ आयरलैंड दौरे की शुरुआत की है। हालांकि, बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका, लेकिन DLS नियम के तहत बारिश से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया ने 2 रन जीत दर्ज कर ली। 140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का स्कोर जब 6.5 ओवर मे 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन था, तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा।

बारिश इतनी तेज थी कि दोबारा खेल नहीं शुरू हो पाया और डकवर्थ लुईस नियम से टीम इंडिया ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। इससे पहले यशस्वी जायसवाल और गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। लेकिन 7वें ओवर में क्रेग यंग ने पहले यशस्वी और फिर तिलक को आउट कर एक ही ओवर में दो झटका दिया। इसी ओवर के दौरान बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा और फिर दोबारा शुरू नहीं हुआ।

आयरलैंड की बल्लेबाजी, मकार्थी की फिफ्टी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 327 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में आयरलैंड को दो झटका दिया। उन्होंने एंड्रयू बलबर्नी और लॉर्कन टकर को आउट किया। उसके बाद आयरलैंड ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। एक वक्त 59 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी आयरलैंड को मकार्थी और कैंफर ने वापसी करा दी। मकार्थी के पहले अर्धशतकीय पारी के दम पर आयरलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। उन्होंने अर्शदीप को आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की।

उन्होंने 7वें विकेट के लिए कर्टिस कैंफर के साथ मिलकर 57 रन की साझेदारी की। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट चटकाए। इसके अलावा रवि बिश्नोई ने 2 विकेट चटकाए। सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited