IND vs NZ 2nd T20 Match Highlights: लखनऊ में न्यूजीलैंड को पटखनी देकर सीरीज में वापस लौटी टीम इंडिया

India vs New Zealand, 2nd T20I Match Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने लखनऊ में खेले गए लो स्कोरिंग और करीबी टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात देकर सीरीज में वापसी कर ली है। ऐसा रहा मैच का हाल।

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मैच हाइलाइट्स(साभार AP)

लखनऊ: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लखनऊ में सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में 100 रन के लक्ष्य का पीछा करने में पसीने छूट गए। लो स्कोरिंग मैचों के लिए जाने जाने वाले इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 99 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद जीत के लिए 100 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारतीय टीम को 19.5 ओवर खेलने पड़े। सूर्यकुमार यादव जैसा आतिशी बल्लेबाज भी लखनऊ में फीका नजर आ रहा था लेकिन उन्होंने अंत में एक गेंद शेष रहते चौका जड़कर टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिलाकर सीरीज में 1-1 की बराबरी के साथ वापसी करा दी। 24 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

गेंदबाजों ने नहीं बनाने दिए कीवी बल्लेबाजों को रनरांची में 21 रन के अंतर से हार का सामना करने के बाद लखनऊ पहुंची टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला करो या मरो का था। ऐसे में टॉस कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय स्पिनर्स ने कहर बरपाते हुए कीवी बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिए। वहीं तेज गेंदबाजों ने भी उनका साथ दिया।

सेंटनर ने खेली न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी पारीकप्तान मिचेल सेंटनर न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 23 गेंद में 19 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को 99 रन तक पहुंचाया। वहीं माइकल ब्रेसवेल और मार्क चैपमेन ने14-14, फिन एलन और डेवोन कॉन्वे ने 11-11 रन का पारियां खेलीं। भारत के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए। हार्दिक, वॉशिंगटन, चहल, हुड्डा और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली।

End Of Feed