IND vs PAK: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को थमाई एशिया कप की सबसे बड़ी हार

IND vs PAK: टीम इंडिया ने प्रेमादासा में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को एशिया कप की सबसे बड़ी हार थमा दी है। भारत ने पाकिस्तान को इस मुकाबले में 228 रन के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

भारत बनाम पाकिस्तान (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया
  • विराट और राहुल की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी
  • विराट कोहली ने पूरा किया 13 हजार वनडे रन

आर प्रेमदासा में खेले गए सुपर फोर के तीसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। यह एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और भी मजबूत कर लिया है। पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 357 रन का विशाल लक्ष्य था, लेकिन कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी के कारण टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी।

कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए। पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 27 रन की पारी फखर जमान ने खेली। कुलदीप के अलावा 14 महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने 5 ओवर की गेंदबाजी की और 1 विकेट चटकाया। पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका हार्दिक पांड्या ने दिया, जिन्होंने 10 रन के निजी स्कोर पर बाबर आजम को क्लीन बोल्ड कर दिया।

टीम इंडिया की धमाकेदार बल्लेबाजी

End Of Feed