विश्व कप इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया ने की सेमीफाइनल में एंट्री, जड़ा जीत का सत्ता

भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में जीत का सत्ता जड़ते हुए विश्व कप इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

भारत बनाम श्रीलंका

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में एंट्री की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली(88), शुभमन गिल(92) और श्रेयस अय्यर(82) की शानदार पारियों की बदौलत 8 विकेट पर 357 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद श्रीलंकाई टीम को भारतीय तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए 55 रन पर ढेर कर दिया। मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4, मोहम्मद सिराज ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट अपने नाम किए। भारतीय टीम ने 302 रन के अंतर से जीत दर्ज की। जो कि विश्व कप इतिहास में भारत की सबसे बड़ी और किसी भी टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

संबंधित खबरें

विश्व कप के सेमीफाइनल में की एंट्री

संबंधित खबरें

भारतीय टीम की यह विश्व कप 2007 में लगातार सातवीं जीत है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है। भारत लगातार सातवीं जीत के साथ विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed