तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका को रौंदकर भारत ने बनाया वनडे में सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Biggest Win in ODI history by Runs: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को 317 रन के विशाल अंतर से मात देकर वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया।

तिरुवनंतपुरम में बोल्ड होने के बाद दसुन शनाका(साभार AP)

तिरुवनंतपुरम: भारत ने श्रीलंका को रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 317 रन के विशाल अंतर से मात देकर सीरीज में उनका सूपड़ा साफ कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने विराट कोहली की नाबाद 166 और शुभमन गिल की 116 रन की पारियों की बदौलत 5 विकेट पर 390 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कहर परपाते हुए श्रीलंकाई टीम को 73 रन पर ढेर करके वनडे में सबसे बड़ी जीत का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया।
संबंधित खबरें

न्यूजीलैंड के नाम था वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत ने न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। न्यूजीलैंड ने साल 2008 में आयरलैंड को एबरडीन में खेले गए मुकाबले में 290 रन के विशाल अंतर से मात दी थी। उस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 402 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद आयरलैंड की पारी को 112 रन पर समेटकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था।
संबंधित खबरें

बरमूडा को दी थी 257 रन के अंतर से पटखनी

इस मुकाबले से पहले भारत ने वनडे में अपनी सबसे बड़ी जीत साल 2007 के विश्व कप के दौरान बरमूडा के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन के खिलाफ दर्ज की थी। उस मुकाबले को भारतीय टीम ने 257 रन के अंतर से जीता था। भारतीय टीम ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 413 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद बरमूडा को 156 रन पर ढेर करके 257 रन से जीत दर्ज की।
संबंधित खबरें
End Of Feed