IND vs SL: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को पटखनी देकर एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया

IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप फाइनल में जगह बना ली है। श्रीलंका के सामने जीत के लिए 214 रन का लक्ष्य था, लेकिन कुलदीप यादव की फिरकी के सामने श्रीलंका की टीम केवल 172 रन ही बना पाई। कुलदीप ने 4 विकेट झटके और टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

rohit sharma

रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत ने श्रीलंका को हराया
  • एशिया कप फाइनल में बनाई जगह
  • रुका श्रीलंका की लगातार जीत का सिलसिला
भारत ने श्रीलंका को 41 रन से शिकस्त देकर सुपर फोर में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाने के बाद श्रीलंका की पारी को 41.3 ओवर में 172 रन पर समेट दिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 43 रन देकर 4 विकेट झटके।
श्रीलंका के लिए दुनिथ वेलालगे ने नाबाद 42 जबकि धनंजय डिसिल्वा ने 41 रन बनाये। इन दोनों ने 7वें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी कर श्रीलंका की उम्मीद बढ़ा दी थी, लेकिन जडेजा ने धनंजया डिसिल्वा को आउट कर टीम इंडिया की वापसी करा दी। इस जीत के साथ टीम इंडिया के 4 प्वाइंट हो गए हैं और उसने एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एक बार फिर शानदार शुरुआत दिलायी। कप्तान रोहित शर्मा ने 48 गेंद में 53 रन की तेज तर्रार पारी खेलने के साथ शुभमन गिल (13) के साथ पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। लेकिन जैसे ही गिल के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। वेलालगे ने अपने शुरुआती तीन ओवर में गिल, विराट कोहली (तीन रन) और रोहित को आउट कर भारतीय टीम को बैकफुट पर घकेल दिया।
पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले लोकेश राहुल (39) और ईशान किशन (33) ने चौथे विकेट के लिए 89 गेंद में 63 रन की साझेदारी कर मैच में वापसी की कोशिश की लेकिन वेलालगे ने राहुल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद असलंका ने किशन को चलता किया और फिर निचले क्रम के बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखायी। अक्षर पटेल (26) ने मोहम्मद सिराज (नाबाद पांच) के साथ आखिरी विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी कर टीम को 213 रन तक पहुंचाया।

एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया

टीम इंडिया ने सुपर फोर में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर एशिया कप फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया 4 अंकों के साथ टॉप पर है और अब भी उसके एक मैच बाकी हैं। 15 सितंबर को टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होगा। यह मुकाबला भी आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited