IND vs SL: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को पटखनी देकर एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया

IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप फाइनल में जगह बना ली है। श्रीलंका के सामने जीत के लिए 214 रन का लक्ष्य था, लेकिन कुलदीप यादव की फिरकी के सामने श्रीलंका की टीम केवल 172 रन ही बना पाई। कुलदीप ने 4 विकेट झटके और टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत ने श्रीलंका को हराया
  • एशिया कप फाइनल में बनाई जगह
  • रुका श्रीलंका की लगातार जीत का सिलसिला

भारत ने श्रीलंका को 41 रन से शिकस्त देकर सुपर फोर में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाने के बाद श्रीलंका की पारी को 41.3 ओवर में 172 रन पर समेट दिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 43 रन देकर 4 विकेट झटके।

श्रीलंका के लिए दुनिथ वेलालगे ने नाबाद 42 जबकि धनंजय डिसिल्वा ने 41 रन बनाये। इन दोनों ने 7वें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी कर श्रीलंका की उम्मीद बढ़ा दी थी, लेकिन जडेजा ने धनंजया डिसिल्वा को आउट कर टीम इंडिया की वापसी करा दी। इस जीत के साथ टीम इंडिया के 4 प्वाइंट हो गए हैं और उसने एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी

End Of Feed