IND vs WI: सूर्या और तिलक की विस्फोटक पारी से जीता भारत, सीरीज जीतने की उम्मीद बरकरार
IND vs WI: भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज जीतने की अपनी उम्मीद को बरकरार रखा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के सामने 160 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 3 विकेट खोकर 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 83 रन बनाए।

भारत बनाम वेस्टइंडीज (साभार-AP)
- भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया
- सूर्या और तिलक की शानदार बल्लेबाजी
- सीरीज में की टीम इंडिया ने वापसी
भारत ने पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। भारत के सामने 160 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने तिलक वर्मा के नाबाद 49 और हार्दिक पांड्या की 20 रन की पारी के दम पर 13 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंद में विस्फोटक 83 रन की पारी खेली। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ 87 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।
इससे पहले 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डेब्यूटांट यशस्वी जायसवाल पहले ही ओवर में 1 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन 11 गेंद पर 6 रन बनाकर वह अल्जारी जोसेफ का शिकार बने। 34 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवाकर टीम इंडिया ने मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन सूर्या ने अलग ही अंदाज में पारी की शुरुआत की और पहले ही गेंद पर चौका जड़कर अपनी मंशा बता दी।
सूर्या और तिलक की शानदार बल्लेबाजीसूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा दोनों ने मिलकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। नतीजा टीम इंडिया ने 11वें ओवर में ही 100 का आंकड़ा छू लिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए केवल 50 गेंद पर तेज-तर्रार 87 रन जोड़े। ऐसा लग रहा था कि सूर्या आज अपना चौथा शतक बना लेंगे, लेकिन 83 के स्कोर पर वह अल्जारी जोसेफ की गेंद पर आउट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए हार्दिक ने तिलक के साथ नाबाद 43 रन जोड़कर टीम इंडिया को जीत दिला दी। हालांकि, तिलक 1 रन से अपने दूसरे अर्धशतक से दूर रह गए।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक 42 रन की पारी ब्रेंडन किंग ने खेली। किंग के अलावा रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंद पर नाबाद 40 रन की पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए और टी20 इंटरनेशनल करियर में अपने 50 विकेट पूरे किए। कुलदीप के अलावा अक्षर और मुकेश ने 1-1 विकेट चटकाए। सीरीज का चौथा मुकाबला 12 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

CSK vs MI IPL 2025, Today Match Timing 23 March: मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज का मैच कितने बजे शुरू होगा

SRH vs RR Pitch Report: हैदराबाद और राजस्थान के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

PAK vs NZ 4th T20 Live Streaming: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड चौथे टी20 मैच को भारत में कब और कहां देखें, जानें Live Telecast से जुड़ी हर जानकारी

IPL 2025, CSK vs MI Live Score Streaming Online: कब और कहां देखें मुंबई और चेन्नई के बीच महामुकाबला

CSK vs MI SRH vs RR Aaj Ka Match Kaun Jitega: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आज का मैच कौन जीतेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited