IND vs ZIM Highlights: गिल और जायसवाल की विस्फोटक पारी के दम पर भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा
IND vs ZIM Highlights: भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदकर चौथा टी20 मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही उसने 5 मैच की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
भारत-जिम्बाब्वे (साभार-BCCI)
मुख्य बातें
- चौथे टी20 में भारत ने जिम्बाब्वे को हराया
- सीरीज पर किया 3-1 से कब्जा
- 5वां और आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
IND vs ZIM Highlights: भारत ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की विस्फोटक पारी के दम पर चौथे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया। भारत के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य था, लेकिन यशस्वी और गिल की बल्लेबाजी से इस लक्ष्य को बिल्कुल बौना बना दिया और 28 गेंद शेष रहते इसे हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैच की टी20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली। जायसवाल 53 गेंद पर 93 और गिल 39 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों की विस्फोटक बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिम्बाब्वे के 4 गेंदबाज ने 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए।
इससे पहले लगातार चौथी बार टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और जिम्बाब्वे को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। तदिवानाशे मारुमनी ने 32 और वेस्ली मधेवेरे ने 25 रन की पारी खेली। बायें हाथ के स्पिनर अभिषेक ने पहले विकेट की साझेदारी तोड़ी। उनकी गेंद पर मारूमनी पुल शॉट को टाइम नहीं कर सके और रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट हुए। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद जिम्बाब्वे ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। दूसरे छोर पर कप्तान सिकंदर रजा डंटे रहे। उन्होंने 28 गेंद में 46 रन की तेज-तर्रार पारी खेली जिसकी बदौलत टीम 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाई।
भारत की ओर से रवि बिश्नोई को छोड़कर सभी गेंदबाजों को विकेट मिले। भारत की ओर से सर्वाधिक 2 विकेट खलील अहमद ने चटकाए। खलील के अलावा वाशिंगटन सुंदर, तुषार देशपांडे, अभिषेक ने (तीन ओवर में 20 रन देकर एक विकेट) और दूबे ने (दो ओवर में 11 रन देकर एक विकेट) चटकाया। 5 मैच की टी20 सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited