IND vs ZIM Highlights: गिल और गायकवाड़ की पारी के दम पर भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रन से हराया, सीरीज में ली 2-1 की बढ़त

IND vs ZIM Highlights: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला 23 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। यह टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत है।

भारत बनाम जिम्बाब्वे (साभार-X)

मुख्य बातें
  • भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रन से हराया
  • शुभमन गिल ने खेली 66 रन की पारी
  • 5 मैच की सीरीज में टीम इंडिया ने ली 2-1 की बढ़त

IND vs ZIM Highlights: भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 23 रन से हराकर 5 मैच की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने जिम्बाब्वे के सामने 183 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन जिम्बाब्वे की टीम डियॉन मायर्स के अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। मायर्स के अलावा क्लाइव मडेंडे ने 26 गेंद में 37 रन की विस्फोटक पारी खेली। दोनों ने 57 गेंद में 77 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज, भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया। मायर्स ने 49 गेंद में नाबाद 65 रन की पारी खेली। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 3 और आवेश खान ने 2 विकेट चटकाए।

इससे पहले कप्तान शुभमन गिल के अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने जिंबाब्वे के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 182 रन बनाए।

सलामी बल्लेबाज गिल ने 49 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों से 66 रन की पारी खेलने के अलावा यशस्वी जायसवाल (36) के साथ पहले विकेट के लिए 67 जबकि रुतुराज गायकवाड़ (49) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

End Of Feed