IND vs ZIM: भारत ने जिंबाब्वे को शिकस्त देकर टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया, अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से टक्कर
India vs Zimbabwe Match Highlights: भारत-जिंबाब्वे टी20 विश्व कप 2022 मुकाबले में मेलबर्न के मैदान पर भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की और इसी के साथ ग्रुप-2 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर जगह बना ली। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा, जबकि पाकिस्तान की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी।
भारत ने जिंबाब्वे को शिकस्त दी (AP)
India vs Zimbabwe (IND vs ZIM) Match Highlights: टीम इंडिया और जिंबाब्वे के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के मुकाबले में भारतीय टीम ने जिंबाब्वे को मेलबर्न के मैदान पर 71 रन से करारी शिकस्त देते हुए ग्रुप-2 की टेबल में शीर्ष पर जगह बना ली है। इसके साथ ही ये भी तय हो गया कि सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा और दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टक्कर होगी।
इस मुकाबले में दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा जिससे भारत ने रविवार को यहां जिंबाब्वे के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के अपने अंतिम मैच में पांच विकेट पर 186 रन बनाए।सूर्यकुमार ने 24 गेंदों पर चार छक्कों और छह चौकों से नाबाद 61 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार की तूफानी बल्लेबाजी से भारत ने अंतिम पांच ओवर में 79 रन जोड़े।
सूर्यकुमार के आकर्षक शॉट्स
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा की गेंद पर सूर्यकुमार ने कुछ आकर्षक शॉट खेले। मुंबई के इस बल्लेबाज ने नगारवा के पारी के अंतिम ओवर में ऑफ साइड के बाहर की गेंद को डीप फाइन लेग पर छह रन के लिए भेजा और फिर पारी की अंतिम गेंद पर फाइन लेग पर छक्का जड़ा। जिंबाब्वे के बाएं हाथ के स्पिनरों वेलिंगटन मसाकाद्जा (दो ओवर में बिना विकेट के 12 रन), सिकंदर रजा (तीन ओवर में 18 रन पर एक विकेट) और सीन विलियम्स (दो ओवर में नौ रन पर दो विकेट) ने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके भारत की रन गति पर लगाम कसी। विराट कोहली (25 गेंद में 26 रन) को भी इस बीच अपने शॉट खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
पांड्या के साथ SKY की साझेदारी
सूर्यकुमार और हार्दिक पंड्या (18 गेंद में 18 रन) ने हालांकि सिर्फ 5.5 ओवर में 65 रन जोड़कर भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
ब्लेसिंग मुजरबानी (चार ओवर में बिना विकेट के 50 रन), नगारवा (चार ओवर में एक विकेट पर 44 रन) और चतारा (चार ओवर में बिना विकेट के 34 रन) महंगे साबित हुए। इस तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने मिलकर 12 ओवर में 138 रन लुटाए।
ऐसे चली भारत की पारी
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाने के बाद मुजरबानी की गेंद को पुल करने की कोशिश में स्क्वायर लेग बाउंड्री पर मसाकाद्जा को कैच दे बैठे। कोहली ने पहली ही गेंद पर मुजरबानी पर चौके से खाता खोला। उन्होंने मसाकाद्जा पर भी चौका जड़ा लेकिन पावर प्ले खत्म होने के बाद उन्हें स्पिनरों के खिलाफ रन बनाने में परेशानी हुई।
कोहली अंतत: अनुभवी विलियम्स की गेंद पर लॉफ्टेड ड्राइव खेलने की कोशिश में रेयान बर्ल को लांग ऑफ पर कैच दे बैठे। उन्होंने 25 गेंद का सामना करते हुए दो चौके मारे। नगारवा का पारी का पहला ही ओवर मेडन खेलने वाले राहुल ने इसी तेज गेंदबाज पर विकेट के पीछे छक्का जड़ा। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अच्छी लय में दिखा और उन्होंने टूर्नामेंट का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया।
राहुल का लगातार दूसरा पचासा
राहुल ने बर्ल की लगातार गेंदों पर लांग ऑन पर छक्का और फिर स्लॉग स्वीप से चौका मारा। उन्होंने रजा पर सीधे छक्के के साथ 33 गेंद में टूर्नामेंट का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि इसी स्पिनर पर इसी शॉट को दोहराने की कोशिश में लांग ऑफ पर मसाकाद्जा को कैच दे बैठे। दिनेश कार्तिक की जगह टीम में शामिल ऋषभ पंत सिर्फ तीन रन बनाने के बाद विलियम्स का शिकार बने जिसके बाद सूर्यकुमार और पंड्या ने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
जिंबाब्वे की जवाबी पारी
जवाब में उतरी जिंबाब्वे की टीम को पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार नेे झटका दे दिया। वेस्ले मेदेवेर कवर्स में शॉट खेलने के प्रयास में विराट कोहली के एक शानदार कैच का शिकार हो गए। इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा। बीच में सिकंदर रजा ने 34 और रयान बर्ल ने 35 रनों की पारी खेलकर थोड़ा संघर्ष जरूर किया लेकिन इससे उनको ज्यादा फायदा नहीं हुआ और पूरी टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर सिमट गई।
भारत की तरफ से इस दौरान रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं, शमी और पांड्या ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। जबकि भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited