IND vs AUS: मोहाली में कंगारुओं को पटखनी देकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बनी तीनों फॉर्मेट में नंबर वन

ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में खेले गए तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में 5 विकेट के पटखनी देने के बाद भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बन गई है।

भारतीय क्रिकेट टीम

दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया को तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में 5 विकेट से मात देकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत के बाद आईसीसी रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बन गई है। टीम इंडिया के पास एशिया कप के दौरान भी इस मुकाम पर पहुंचने का शानदार मौका था लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ सुपर फोर राउंड के मुकाबले में हार की वजह से ऐसा नहीं हो सका था। वहीं ऑस्ट्रेलिया की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की सीरीज में 2-3 के अंतर से हार के बाद पाकिस्तान वनडे में नंबर वन टीम बन गई थी। एशिया कप 2023 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम से नंबर वन वनडे टीम का ताज भी छीन लिया है।

संबंधित खबरें

भारतीय टीम पहली बार बनी तीनों फॉर्मेट में एक साथ नंबर वन

संबंधित खबरें

टीम इंडिया लंबे समय से टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में नंबर वन टीम बनी हुई है। वनडे फॉर्मेट में उसकी रैंकिग में उतार-चढ़ाव हो रहे हैं। ऐसे में विश्व कप से ठीक पहले भारतीय टीम ने अपने घर पर ये स्पेशल उपलब्धि अपने नाम कर ली है। जो आईसीसी रैंकिंग के इतिहास में कभी कभी होने वाली घटना है। भारत से पहले द. अफ्रीकी टीम तीनों फॉर्मेट में एक साथ दुनिया की नंबर एक टीम बन चुकी है। एक बार तकनीकी खामी के कारण भारतीय टीम के साथ भी ऐसा हो फरवरी 2023 में हो चुका है। लेकिन आईसीसी ने बाद में इस गलती और खामी के लिए माफी भी मांगी थी। लेकिन टीम इंडिया आईसीसी की इस भूल को आज हकीकत में तब्दील करने में सफल हुई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed