भारतीय क्रिकेट टीम ने जड़ा वनडे क्रिकेट में जीत का स्पेशल 'तिहरा शतक'
Most ODI wins by team while Chasing: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की और रिकॉर्ड बुक के पन्नों में अनोखा तिहरा शतक जड़ने वाली पहली टीम के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया।
Indian-Cricket-team-vs-South-Africa
रांची: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को रांची में शिखर धवन की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में 7 विकेट से जीत दर्ज की। जीत के लिए टीम इंडिया को 279 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने श्रेयस अय्यर ने नाबाद शतक(113*) और ईशान किशन(93) की आतिशी पारी की बदौलत 25 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
चेज करते हुए दर्ज की 300वीं जीत इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक स्पेशल कारनामा भी कर दिखाया। टीम इंडिया वनडे क्रिकेट इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए 300 मैच में जीत हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। इससे पहले और कोई टीम इस मुकाम पर नहीं पहुंच सकी है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं 56.6 प्रतिशत मैचभारतीय टीम ने अबतक कुल 1013 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से 530 मैच में उसे जीत और 433 में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान 9 मुकाबले टाई हुए और 41 का कोई परिणाम नहीं निकला। टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 54.98 रहा है। भारतीय टीम ने कुल 530 मैच में जीत दर्ज की है जिसमें से 300 मैच में उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। यानी भारतीय टीम को वनडे क्रिकेट में 56.60 प्रतिशत मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत मिली है। पहले बल्लेबाजी करना उसे रास नहीं आया है।
ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्डवनडे क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम सबसे ज्यादा(1013) मैच खेलने वाली टीम है। उसके बाद दूसरे पायदान पर 972 मैच के साथ ऑस्ट्रेलिया और 945 मैच के साथ पाकिस्तान की टीम है। भारतीय टीम से वनडे क्रिकेट में ज्यादा मुकाबले ऑस्ट्रलिया ने जीत हैं। कुल जीत के मामले में ऑस्ट्रेलिया (589) पहले पायदान पर है।
टी20 में भी किंग ऑफ चेज है टीम इंडियाभारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय टी20 में भी लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने के मामले में पहले पायदान पर है। टीम इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में 60 मुकाबले लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited