भारतीय क्रिकेट टीम ने जड़ा वनडे क्रिकेट में जीत का स्पेशल 'तिहरा शतक'

Most ODI wins by team while Chasing: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की और रिकॉर्ड बुक के पन्नों में अनोखा तिहरा शतक जड़ने वाली पहली टीम के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया।

Indian-Cricket-team-vs-South-Africa
रांची: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को रांची में शिखर धवन की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में 7 विकेट से जीत दर्ज की। जीत के लिए टीम इंडिया को 279 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने श्रेयस अय्यर ने नाबाद शतक(113*) और ईशान किशन(93) की आतिशी पारी की बदौलत 25 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
संबंधित खबरें

चेज करते हुए दर्ज की 300वीं जीत

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक स्पेशल कारनामा भी कर दिखाया। टीम इंडिया वनडे क्रिकेट इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए 300 मैच में जीत हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। इससे पहले और कोई टीम इस मुकाम पर नहीं पहुंच सकी है।
संबंधित खबरें

लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं 56.6 प्रतिशत मैच

भारतीय टीम ने अबतक कुल 1013 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से 530 मैच में उसे जीत और 433 में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान 9 मुकाबले टाई हुए और 41 का कोई परिणाम नहीं निकला। टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 54.98 रहा है। भारतीय टीम ने कुल 530 मैच में जीत दर्ज की है जिसमें से 300 मैच में उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। यानी भारतीय टीम को वनडे क्रिकेट में 56.60 प्रतिशत मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत मिली है। पहले बल्लेबाजी करना उसे रास नहीं आया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed