Asia Cup 2023: भारत अपने सारे मैच UAE में खेल सकता है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का सुझाव
Asia Cup 2023 Venue controversy: एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर विवाद अब धीरे-धीरे किसी हल तक पहुंचता नजर आ रहा है। गुरुवार को पीसीबी ने सुझाव दिया है कि भारत चाहे तो वो एशिया कप के अपने सारे मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात में खेल सकता है। जानिए क्या कुछ चर्चा हुई है।
एशिया कप कहां होगा (ICC)
Asia Cup 2023 News: एशिया कप को लेकर जारी गतिरोध के बीच पाकिस्तान मेजबान बना रह सकता है और भारत को उसके मैच यूएई में खेलने की पेशकश दी जा सकती है । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने यह जानकारी दी। ऐसे हालात में भारत के फाइनल में पहुंचने पर फाइनल भी यूएई में ही होगा।
एशियाई क्रिकेट परिषद की बहरीन में चार फरवरी को आपात बैठक हुई । इससे पहले एसीसी ने अपना कार्यक्रम जारी किया था जिसमें पाकिस्तान को टूर्नामेंट का मेजबान नहीं बताया गया था।
यहां मीडिया से बातचीत में पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने कहा कि अगले महीने आईसीसी की बैठक से इतर इस मसले पर आगे बातचीत होगी क्योंकि यह मसला अभी सुलझा नहीं है।
उन्होंने कहा, "एसीसी की बैठक में क्या हुआ, इस पर मैं क्या कहूं । कोई हल नहीं निकला।" विश्वस्त सूत्रों ने हालांकि कहा है कि ऐसी संभावना है कि पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान बना रहेगा लेकिन कुछ मैच यूएई में होंगे और भारत अपने सारे मैच वहीं खेलेगा । भारत के फाइनल में पहुंचने पर फाइनल भी वहीं होगा।
एशिया कप इस साल सितंबर में पाकिस्तान में होना है लेकिन बीसीसीआई सचिव और एसीसी प्रमुख जय शाह ने पिछले साल अक्तूबर में कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited