भारतीय टीम अब भी मोहम्‍मद शमी को T20 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड में कर सकती है शामिल, जानें कैसे

Mohammed Shami can still include in T20 World Cup: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी को टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए 15 सदस्‍यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। शमी को रिजर्व खिलाड़‍ियों में शामिल किया गया है। मोहम्‍मद शमी इस समय फिटनेस की समस्‍या से जूझ रहे हैं। वो कोविड-19 की चपेट में आने के कारण ऑस्‍ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं।

मोहम्‍मद शमी

मोहम्‍मद शमी

मुख्य बातें
  • मोहम्‍मद शमी को टी20 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड में जगह मिल सकती है
  • मोहम्‍मद शमी इस समय कोविड-19 से उबरे नहीं हैं
  • मोहम्‍मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हैं
नई दिल्‍ली: इस साल ऑस्‍ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्‍ड कप की शुरूआत 16 अक्‍टूबर को होगी। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 16 देश हिस्‍सा ले रहे हैं। आठ टीमें पहले ही क्‍वालीफाई कर चुकी हैं जबकि शेष आठ टीमों के बीच पहले राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें से चार टीमें सुपर-12 चरण में पहुंचेगी। पहले राउंड में प्रतिस्‍पर्धा करने वाली आठ टीमें हैं- नामीबिया, नीदरलैंड्स, श्रीलंका और यूएई (ग्रुप-ए) और आयरलैंड, स्‍कॉटलैंड, वेस्‍टइंडीज और जिंबाब्‍वे (ग्रुप-बी) में शामिल हैं। दोनों ग्रुप की विजेता और रनर्स-अप टीमें सुपर-12 चरण में आठ टीमों से जुड़ेंगी।
टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के लिए सभी 16 टीमों ने अपने स्‍क्‍वाड की घोषणा कर दी है। हालांकि, 9 अक्‍टूबर तक टीमें अपने स्‍क्‍वाड में बदलाव कर सकती हैं। भले ही तब तक उनके खिलाड़ी चोटिल हो या फिर नहीं। मगर 9 अक्‍टूबर के बाद टीम में बदलाव करना है तो आईसीसी से अनुमति लेनी होगी। पिछले कुछ मैचों के नतीजो को देखकर कुछ टीमें गंभीरता से अपनी टीम में बदलाव करने के बारे में सोच रही हैं।
उदाहरण के लिए ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का हिस्‍सा नहीं है, लेकिन भारत में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्‍हें मौका मिलने की उम्‍मीद है। वहीं भारत की बात करें तो मोहम्‍मद शमी को प्रमुख टीम का हिस्‍सा बनाने की जोरदार मांग चल रही है। क्रिकेट पंडितों का मानना है कि ऑस्‍ट्रेलिया मे शमी की गति और अनुभव भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। फिलहाल शमी को टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़‍ियों में रखा गया है।
बहरहाल, शमी कोव‍िड-19 की चपेट में आने के कारण ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्‍न टी20 इंटरनेशनल सीरीज में नहीं खेल सके थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी वह नहीं खेल रहे हैं क्‍योंकि कोविड-19 से उबरे नहीं हैं। टी20 वर्ल्‍ड कप शुरू होने में कुछ ही समय बचा है और देखना होगा कि 32 साल के तेज गेंदबाज अपनी फिटनेस दोबारा हासिल कर पाते हैं या नहीं।

टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए भारत का स्‍क्‍वाड

रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्‍वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

रिजर्व खिलाड़ी

मोहम्‍मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्‍नोई और दीपक चाहर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited