IND vs AUS: गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद रोहित शर्मा ने इन खिलाड़ियों की तारीफ में पढ़े कसीदे

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बारिश से प्रभावित गाबा टेस्ट के ड्रॉ समाप्त होने के बाद टीम के ऑर्डर के जुझारूपन की जमकर तारीफ की है।

रोहित शर्मा

ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षाबाधित तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों के जुझारूपन की तारीफ करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि इससे उनकी टीम में बाकी दो मैचों के लिये आत्मविश्वास जागा है। पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर है। अगला टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जायेगा। रोहित ने मैच के बाद कहा,'मैच में बार बार बारिश से बाधा होना अच्छा नहीं था लेकिन श्रृंखला में 1 . 1 से बराबरी के साथ मेलबर्न जाने से हमारा आत्मविश्वास बढा है।'

बुमराह और आकाशदीप ने दिखाया जुझारूपन

उन्होंने कहा,'चौथे दिन लंच के बाद हम जिस स्थिति में थे,किसी को तो जिम्मेदारी लेनी ही थी । मौसम को देखते हुए हमें पता था कि मैच पूरा नहीं होगा।' केएल राहुल के 84 रन के बाद रवींद्र जडेजा ने 77 रन की पारी खेली। इसके बाद आकाश दीप (31) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 10) ने आखिरी विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी करके भारत को फॉलोआन से बचाया। रोहित ने कहा,'जडेजा और राहुल की तारीफ करनी होगी। इसके बाद आकाश दीप और बुमराह ने जो जुझारूपन दिखाया, उसे देखकर अच्छा लगा।'

आकाशदीप हैं जुनूनी क्रिकेटर

उन्होंने कहा,'गेंदबाजी में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया। आकाशदीप काफी जुनूनी क्रिकेटर है और हमेशा योगदान देना चाहता है। अभी वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया है लेकिन उसने नेट्स पर काफी मेहनत की है। उसकी मदद करने के लिये टीम में लोग हैं।'

End Of Feed