U19 World Cup फाइनल में पहुंचने के बाद क्या बोले कप्तान उदय सहारन
U19 World Cup Semifinal: भारत ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर 9वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली। जीत के बाद कप्तान उदय सहारन ने इस जीत को बेहद खास बताया।
उदय सहारन (साभार-BCCI)
भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 2 विकेट से जीत दर्ज कर 9वीं बार फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के हीरो रहे कप्तान उदय सहारन और सचिन धस जिन्होंने 5वें विकेट के लिए 171 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। उदय सहारन ने 81 और सचिन ने 96 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। फाइनल में पहुंचने के बाद कप्तान उदय सहारन ने कहा कि सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करीबी मुकाबले में दो विकेट की जीत से रविवार को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में उनकी टीम को काफी हद तक फायदा होगा।
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत को अंतिम चार के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराने के लिए अंत तक संघर्ष करना पड़ा। रविवार को फाइनल में उसकी भिड़ंत पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगी। सहारन (81) और सचिन धास (96) के बीच पांचवें विकेट के लिए 171 रन की शानदार साझेदारी से भारत 245 रन के लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रहा जबकि वह 32 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में था।
सहरान ने मैच के बाद कहा, ‘‘फाइनल में पहुंचना बहुत अच्छा अहसास है। हमें करीबी मुकाबले का अनुभव मिला और फाइनल में यह अच्छा रहेगा। हम ड्रेसिंग रूम में मनोबल को बिल्कुल भी कम नहीं होने देते- हमारा माहौल और कोच शानदार हैं।’’
मैन ऑफ द मैच चुने गए दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि वे किसी भी समय दबाव में नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘हां, एक समय हम काफी पीछे थे। लेकिन हम कहते रहे कि हमें अंत तक बल्लेबाजी करनी है। यह एक साझेदारी की बात थी।’’ सहारन ने कहा कि भारत की पारी के दौरान पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो गई।
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो गेंद थोड़ी-थोड़ी मूव हो रही थी और अच्छा उछाल था। लेकिन बाद में गेंद बल्ले पर बेहतर तरीके से आने लगी।’’ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान युआन जेम्स ने स्वीकार किया कि उन्हें धास और सहारन के बीच साझेदारी को तोड़ने में संघर्ष करना पड़ा।
जेम्स ने कहा, ‘‘जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे, हम चार विकेट चटका चुके थे, तब उदय और सचिन ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। यह (साझेदारी तोड़ना) एक ऐसी चीज है जिस पर हमने पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष किया लेकिन कभी हार नहीं मानी।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
PAK vs ZIM 1st ODI Pitch Report: पाकिस्तान-जिम्बाब्वे पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
FIP Promotion India Padel Open: आज खेले जाएंगे पुरुष और महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले, रोमांचक भिड़ंत के लिए मंच है तैयार
IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited