U19 World Cup फाइनल में पहुंचने के बाद क्या बोले कप्तान उदय सहारन

U19 World Cup Semifinal: भारत ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर 9वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली। जीत के बाद कप्तान उदय सहारन ने इस जीत को बेहद खास बताया।

उदय सहारन (साभार-BCCI)

भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 2 विकेट से जीत दर्ज कर 9वीं बार फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के हीरो रहे कप्तान उदय सहारन और सचिन धस जिन्होंने 5वें विकेट के लिए 171 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। उदय सहारन ने 81 और सचिन ने 96 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। फाइनल में पहुंचने के बाद कप्तान उदय सहारन ने कहा कि सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करीबी मुकाबले में दो विकेट की जीत से रविवार को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में उनकी टीम को काफी हद तक फायदा होगा।

संबंधित खबरें

टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत को अंतिम चार के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराने के लिए अंत तक संघर्ष करना पड़ा। रविवार को फाइनल में उसकी भिड़ंत पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगी। सहारन (81) और सचिन धास (96) के बीच पांचवें विकेट के लिए 171 रन की शानदार साझेदारी से भारत 245 रन के लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रहा जबकि वह 32 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में था।

संबंधित खबरें

सहरान ने मैच के बाद कहा, ‘‘फाइनल में पहुंचना बहुत अच्छा अहसास है। हमें करीबी मुकाबले का अनुभव मिला और फाइनल में यह अच्छा रहेगा। हम ड्रेसिंग रूम में मनोबल को बिल्कुल भी कम नहीं होने देते- हमारा माहौल और कोच शानदार हैं।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed