England Champions vs India Champions: जीत के साथ भारतीय चैंपियंस ने किया आगाज, उथप्पा रहे जीत के हीरो

England Champions vs India Champions: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले मुकाबले में भारतीय चैंपियंस ने जीत के साथ शुरुआत की है। भारतीय चैंपियंस ने पहले मुकाबले में इंग्लैंड चैंपियंस को 3 विकेट से हरा दिया। जीत के हीरो रहे रॉबिन उथप्पा जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली।

इंग्लैंड चैंपियन बनाम भारतीय चैंपियन (साभार-Instgram)

England Champions vs India Champions: इंडियन चैंपियन ने इंग्लैंड चैंपियन को 3 विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। इंडियन चैंपियन के सामने जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य था जिसे उसने 1 ओवर शेष रहते 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंडियन चैंपियन की ओर से विजयी छक्का बर्थडे ब्वॉय हरभजन सिंह ने लगाया। इंडियन चैंपियन की इस जीत के हीरो रहे रॉबिन उथप्पा जिन्होंने 32 गेंद में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उथप्पा के अलावा गुरकीरत सिंह मान ने 33 और नमन ओझा ने 25 रन की पारी खेली।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड चैंपियंस ने इयान बेल और समित पटेल की अर्धशतकीय पारी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इयान बेल ने 44 गेंद में 59 तो समित पटेल ने 25 गेंद में 51 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। आखिर में ओवेश शाह ने 9 गेंद में 23 रन की तेज तर्रार पारी खेली।

खराब रही इंग्लैंड चैंपियंस की शुरुआतइंग्लैंड चैंपियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की ओर से कप्तान केविन पीटरसन और फिल मुस्टार्ड ने पारी की शुरुआत की, लेकिन केवल 5 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका लगा। केविन पीटरसन 9 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें धवन कुलकर्णी ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर पवेलियन भेजा। भारतीय चैंपियंस की ओर से हरभजन सिंह ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। हरभजन के अलावा धवन कुलकर्णी और विनय कुमार ने 1-1 विकेट चटकाए।

End Of Feed