IND-C vs PAK-C: इस खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी, लेकिन टीम इंडिया को पाकिस्तान से झेलनी पड़ी हार

World Championship of Legends 2024, India Champions vs Pakistan Champions: टीम इंडिया चैंपियंस को वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में पाकिस्तान चैंपियंस टीम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया की यह तीन मुकाबले में पहली हार है। इसी हार के साथ टीम इंडिया 4 अंक के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है।

पाकिस्तान चैंपियंस टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Twitter)

World Championship of Legends 2024, India Champions vs Pakistan Champions: सुरेश रैना की तूफानी पारी के बावजूद टीम इंडिया चैंपियंस को वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान चैंपियंस ने टीम इंडियां चैंपियंस को 68 रन से हराया। टीम की यह 3 मैचों में पहली हार है। इसी हार के साथ टीम इंडिया 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है, जबकि पाकिस्तान की टीम 6 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है। टूर्नामेंट के 8वें मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान चैंपियंस टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए। टीम ने टीम इंडिया चैंपियंस टीम को विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना सकी।

पाकिस्तान की धमाकदार शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए। टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। कामरान अकमल ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। शरजील खान ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 30 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 72 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मकसूद ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 26 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। शाहिद अफरीदी खाता नहीं खोल पाए। टीम इंडिया के आरपी सिंह, अनुरीत सिंह, धवल कुलकर्णी, पवन नेगी ने एक-एक विकेट चटकाए।

रैना का जमकर चला बल्ला

जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना सकी। सुरेश रैना ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। वहीं, रॉबिन उथप्पा 22 रन और अंबाती रायडू 39 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। हरभजन सिंह सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, युवराज सिंह का बल्ला भी पूरी तरह से शांत रहा। उन्होंने 11 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए। इरफान पठान ने 15 रन जोड़े। अनुरीत सिंह 20 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के वहाब रियाज और शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए।

End Of Feed