IND-C vs AUS-C: ऑस्ट्रेलिया के सामने जमकर गरजा इन भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला, फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

WCL 2024, IND-C vs AUS-C, India Champions vs Australia Champions: इंडिया चैम्पियंस ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World Championship of Legends 2024) के सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया को 86 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। अब टीम का एक बार फिर चिर प्रतिद्वंद्वी टीम से सामना होगा।

इंडिया चैम्पियंस के खिलाड़ी। (फोटो- India Champions Instagram)

WCL 2024, IND-C vs AUS-C, India Champions vs Australia Champions: इंडिया चैम्पियंस ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World Championship of Legends 2024) में ऑलराउंड प्रदर्शन कर एक और जीत हासिल की। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया चैम्पियंस का सामना ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस से हुआ। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 86 रन से हराया औा अपने हार का हिसाब भी चुकता किया। लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 23 रन से मात दी थी। नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए। टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना सकी। इसी जीत के साथ टीम इंडिया टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंच गई है, जहां अब उनका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान से सामना होगा।

तीन खिलाड़ियों ने बनाए 200+ स्ट्राइक रेट से रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर विशाल स्कोर 254 रन बनाए। टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही, लेकिन अंत काफी शानदार रहा। 60 रन के अंदर अंबाती रायडू और सुरेश रैना आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। रॉबिन उथप्पा और कप्तान युवराज सिंह ने शानदार साझेदारी कर टीम इंडिया को संभाला। उथप्पा ने 35 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। वहीं, युवराज सिंह ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 210.71 की स्ट्राइक रेट से 28 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 59 रन बनाए। इसी तरह यूसुफ पठान ने भी 221.74 की स्ट्राइक रेट से 23 गेंदों पर 4 चौके और इतने की छक्कों की मदद से 51 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, इरफान पठान ने 263.16 ने 19 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के पीटर सिडल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत रही खराब

जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना सकी। टीम की शुरुआत खराब रही। 45 रन के अंदर टीम के तीन धाकड़ खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कीने आए विकेटकीपर-बल्लेबाजी टिम पेन ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने ने 32 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 40 रन नाबाद पारी खेली, जबकि नाथन कल्टर-नाइल ने 13 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 30 रन बनाए। वहीं, शॉन मार्श ने 2 रन, एरोन फिंच ने 16 रन, बेन डंक ने 10 रन बनाए। टीम इंडिया के पवन नेगी और धवल कुलकर्णी ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए।

End Of Feed