WCL 2024 Final Live Telecast: जानिए कब और कहां देख सकते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला

India Champions vs Pakistan Champions Final Live Telecast, When and Where to Watch in India: वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स के खिताबी मुकाबले में इंडिया चैम्पियंस का सामना पाकिस्तान चैम्पियंस से होगा। इस रोमांचक मुकाबले को आप भारत में यहां पर लाइव देख सकते हैं।

इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस टीम के खिलाड़ी। (फोटो- World Championship Of Legends Twitter)

India Champions vs Pakistan Champions Final T20 Match Live Telecast(Kab aur Khaa dekhee IND-C vs PAK-C Live Telecast): वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स का रोमांचक अब पूरी तरह से फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। शनिवार को टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंडिया चैम्पियंस का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान से होगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। इस मुकाबले में युवराज सिंह, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा के अलावा पठान ब्रदर्स की, जबकि पाकिस्तान के कामरान अकमल, शोएब मलिक, यूनुस खान की बल्लेबाजी देखने को मिलेगी। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई, जबकि पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज को मात देकर फाइनल में एंट्री की। मौजूदा लीग में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी रोमांचक भरा रहा है। टीम ने कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 4 मुकाबले में जीत मिली है और सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर रही। वहीं, टीम इंडिया के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम ने कुल 5 मैच में से दो मुकाबले में जीत और तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 4 अंक के साथ टेबल में चौथे नंबर पर रही।

इंडिया चैम्पियंस का स्क्वॉड (India Champions Squad)

युवराज सिंह (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, सुरेश रैना,यूसुफ पठान, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, नमन ओझा ,सौरभ तिवारी, अनुरीत सिंह, राहुल शर्मा।

पाकिस्तान चैम्पियंस का स्क्वॉड (Pakistan Champions Squad)यूनुस खान (कप्तान), कामरान अकमल (विकेटकीपर), शरजील खान, सोहैब मकसूद, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, अब्दुल रज्जाक, यूनिस खान (कप्तान), मिस्बाह-उल-हक, आमिर यामीन, वहाब रियाज, सोहेल खान, सईद अजमल, उमर अकमल, तनवीर अहमद, सोहेल तनवीर, यासिर अराफात, मोहम्मद हफीज, तौफीक उमर

इंडिया चैम्पियंस और पाकिस्तान चैम्पियंस के बीच फाइनल मुकाबला कब से खेला जाएगा? (IND-C vs PAK-C WCL 2024 Final Match Date)

इंडिया चैम्पियंस और पाकिस्तान चैम्पियंस के बीच फाइनल मुकाबला शनिवार (13 जुलाई 2024) को खेला जाएगा।

End Of Feed