ICC ODI Rankings: भारत ने 'वनडे' के सिंहासन पर किया कब्जा, बनी नंबर.1 टीम
India No.1 in ODI Rankings: टीम इंडिया ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब नए साल की लगातार दूसरी वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करते हुए भारत ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। उसने शीर्ष पर मौजूद इंग्लैंड की टीम को नीचे खिसका दिया है।
आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत बना नंबर.1 (AP)
ICC ODI Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम नए साल में एक के बाद एक लगातार कमाल करती जा रही है। साल की शुरुआत में ही भारत ने पहली वनडे सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से मात दी और अब भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में 90 रन से मात देने के बाद इस तीन मैचों की सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर दिया। इसके साथ ही अब भारत ने वनडे रैंकिंग में काफी समय के बाद शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है।
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया और इसी के साथ वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद इंग्लैंड क्रिकेट टीम को नीचे खिसकाते हुए टॉप पोजिशन पर कब्जा जमा लिया। जबकि न्यूजीलैंड की टीम चौथे नंबर पर पहुंच गई है।
अब ये हैं आईसीसी वनडे रैंकिंग की टॉप-10 टीमें1. भारत - 114 रेटिंग अंक
2. इंग्लैंड - 113 रेटिंग अंक
3. ऑस्ट्रेलिया - 112 रेटिंग अंक
4. न्यूजीलैंड - 111 रेटिंग अंक
5. पाकिस्तान - 106 रेटिंग अंक
6. साउथ अफ्रीका - 100 रेटिंग अंक
7. बांग्लादेश - 95 रेटिंग अंक
8. श्रीलंका - 88 रेटिंग अंक
9. अफगानिस्तान - 71 रेटिंग अंक
10. वेस्टइंडीज - 71 रेटिंग अंक
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited