VIDEO: भारतीय कोच Rahul Dravid ने 100वां टेस्ट खेलने जा रहे पुजारा के लिए कही खास बातें

Rahul Dravid on Cheteshwar Pujara's 100th test: टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की जमकर तारीफ की और उनके बारे में खास बाते साझा की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच चेतेश्वर पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा।

राहुल द्रविड़ (BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
  • सीरीज का दूसरा टेस्ट होगा चेतेश्वर पुजारा का 100वां टेस्ट
  • कोच राहुल द्रविड़ ने पुजारा को लेकर कही खास बातें

Cheteshwar Pujara, Rahul Dravid, IND vs AUS 2nd Test: खिलाड़ी के तौर पर जुझारूपन और लंबे करियर के लिए अपनी पहचान बनाने वाले राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने की दहलीज पर खड़े अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की तारीफ करते हुए कहा कि इसके लिए कौशल के साथ समर्पण की भी जरूरत होती है।

पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान 100 टेस्ट मैच के आंकड़े को छुएंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 साल बिताने वाले पुजारा के नाम 7000 से ज्यादा रन और 19 शतक दर्ज हैं। वह 100 टेस्ट मैच की उपलब्धि छूने वाले 13वें भारतीय क्रिकेटर बनेंगे।

End Of Feed