IND vs NZ 3rd t20I Match Highlights: गिल के शतक और तेज गेंदबाजों के कहर की बदौलत भारत ने किया टी20 सीरीज पर कब्जा

India's Biggest T20I Victory: भारतीय क्रिकेट टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेले गए तीन मैच की सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में अपने टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा कर लिया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम(साभार AP)

IND vs NZ, third T20I, Match Highlights: भारत ने शुभमन गिल के टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहले (नाबाद 126 रन) शतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में न्यूजीलैंड को 168 रन से हराकर रनों के हिसाब से इस प्रारूप में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।

संबंधित खबरें

टीम इंडिया ने तोड़ा 5 साल पुराना रिकॉर्डभारत ने इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत आयरलैंड के खिलाफ (143 रन से) 2018 में डबलिन में हासिल की थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के दो पूर्णकालिक देशों के बीच रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है।

संबंधित खबरें

गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को चारों ओर पीटते हुए अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। उन्होंने महज 63 गेंद में 12 चौके और सात छक्के जमाये जिससे भारत ने चार विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed