भारतीय टीम का रांची में पारंपरिक अंदाज में हुआ स्‍वागत, फैंस को मिला अपने स्‍टार्स से मिलने का मौका

India team reached Ranchi: भारतीय क्रिकेट टीम रांची पहुंच चुकी है, जहां उनका भव्‍य स्‍वागत हुआ। शिखर धवन और उनके साथी उत्‍साह से भरे हुए नजर आए। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे खेला जाएगा। भारत को पहले वनडे में 9 रन से शिकस्‍त मिली थी।

शिखर धवन और वीवीएस लक्ष्‍मण

शिखर धवन और वीवीएस लक्ष्‍मण

मुख्य बातें
  • भारतीय टीम रविवार को दूसरे वनडे के लिए रांची पहुंची
  • रांची शहर में खिलाड़ी और सपोर्ट स्‍टाफ का भव्‍य स्‍वागत किया गया
  • टीम इंडिया को लखनऊ में खेले गए पहले वनडे में 9 रन से शिकस्‍त मिली

रांची: भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को रांची पहुंची, जहां उनका भव्‍य स्‍वागत किया गया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को रांची में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे खेला जाएगा। शिखर धवन के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम रांची एयरपोर्ट पर उतरी और बस में सवार होकर ईस्‍टर्न इंडियन सिटी में होटल में पहुंची।

भारतीय टीम का स्‍वागत पारंपरिक अंदाज में हुआ। भारतीय टीम जब होटल पहुंची तो वहां संगीत और नृत्‍य के जरिये उनका स्‍वागत किया। होटल स्‍टाफ ने शिखर धवन और उनके साथियों का तिलक लगाकर स्‍वागत किया। फैंस भी भारी मात्रा में उपस्थित थे कि अपने पसंदीदा स्‍टार्स की झलक देख सकें। भारतीय क्रिकेटरों ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और हाथ हिलाकर एयरपोर्ट और होटल के बाहर दर्शकों का अभिवादन स्‍वीकार किया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें भारतीय क्रिकेटर्स काफी अच्‍छे मूड में नजर आ रहे हैं। खिलाड़ी अपने हेड कोच और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्‍मण के साथ पहुंचे।

बहरहाल, भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। लखनऊ में खेले गए पहले वनडे में भारत को करीबी मुकाबले में 9 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। अब रांची के जेएससीए स्‍टेडियम में भारतीय टीम जीत दर्ज करके सीरीज बराबर करना चाहेगी। शिखर धवन की टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति का है।

बता दें कि लखनऊ में वर्षा बाधित पहले वनडे में हाई स्‍कोरिंग मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत को 9 रन से शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। दक्षिण अफ्रीका ने हेनरिच क्‍लासेन और डेविड मिलर के अर्धशतकों की मदद से 40 ओवर में 249 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 9 रन से पिछड़ गई। भारत की तरफ से संजू सैमसन ने नाबाद 86 रन की उम्‍दा पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited