किशन-कोहली के दम पर भारतीय टीम का करिश्‍मा, बांग्‍लादेश के खिलाफ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ

India vs Bangladesh 3rd odi: भारतीय टीम ने इशान किशन और विराट कोहली की लाजवाब पारियों के दम पर बांग्‍लादेश के खिलाफ तीसरे व अंतिम वनडे में 409/8 का स्‍कोर बनाया। भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड स्‍कोर बनाया। यह भारतीय टीम का बांग्‍लादेश के खिलाफ सर्वश्रेष्‍ठ वनडे स्‍कोर है।

kohli ishan

इशान किशन और विराट कोहली

मुख्य बातें
  • भारत और बांग्‍लादेश के बीच तीसरा वनडे चट्टोग्राम में जारी
  • भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्‍ठ वनडे स्‍कोर बनाया
  • भारत के लिए इशान किशन और विराट कोहली ने उम्‍दा पारियां खेलीं

चट्टोग्राम: इशान किशन (210) (Ishan Kishan) और विराट कोहली (113) (Virat Kohli) की रिकॉर्ड तोड़ पारियों की बदौलत भारतीय टीम (India Cricket team) ने शनिवार को बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket team) के खिलाफ तीसरे व अंतिम वनडे में 409/8 का विशाल स्‍कोर बनाया।

किशन-कोहली के दम पर भारतीय टीम ने इतिहास रचा और तीसरे वनडे में ऐसा कमाल हुआ, जो वनडे इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था। भारत ने बांग्‍लादेश के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्‍ठ वनडे टीम स्‍कोर बनाया। मेन इन ब्‍ल्‍यू ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 409 रन बनाए।

भारत का बांग्‍लादेश के खिलाफ सर्वश्रेष्‍ठ वनडे स्‍कोर
  • 409/8 - चट्टोग्राम (2022)
  • 370/4 - मीरपुर (2011)
  • 348/5 - ढाका (2004)

भारत का इससे पहले वनडे में बांग्‍लादेश के खिलाफ सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 370/4 था, जो 19 फरवरी 2011 को मीरपुर में बनाया गया था। वैसे, भारत ने चट्टोग्राम में अपने वनडे इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया। भारतीय टीम का वनडे इतिहास में सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 418/5 है, जो 8 दिसंबर 2011 को इंदौर में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ बनाया गया था। इसके बाद 15 दिसंबर 2009 को श्रीलंका के खिलाफ 414/7 बनाया गया स्‍कोर उसका दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ वनडे स्‍कोर है।

भारतीय टीम के वनडे इतिहास में टॉप-5 स्‍कोर
  • 418/5 - भारत बनाम वेस्‍टइंडीज, इंदौर (2011)
  • 414/7 - भारत बनाम श्रीलंका, राजकोट (2009)
  • 413/5 - भारत बनाम बरमूडा, पोर्ट ऑफ स्‍पेन (2007)
  • 409/8 - भारत बनाम बांग्‍लादेश, चट्टोग्राम (2022)
  • 404/5 - भारत बनाम श्रीलंका, कोलकाता (2014)

बता दें कि भारत को विशाल स्‍कोर तक पहुंचाने में इशान किशन (210) और विराट कोहली (113) की रिकॉर्ड पारियों ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। इशान किशन वनडे इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। वहीं विराट कोहली ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर का 72वां शतक जमाकर रिकी पोंटिंग (71 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली अब अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (100 शतक) के बाद सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited