99 All-Out, RECORD: दक्षिण अफ्रीका को 99 रन पर समेटकर भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड

India vs South Africa 3rd ODI, Lowest total of South Africa against India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारत के खिलाफ अपने सबसे शर्मनाक वनडे प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 99 रन के स्कोर पर समेट दिया।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 99 रन पर समेटा (AP)

South Africa's lowest ODI total against India, IND vs SA 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दिल्ली में खेले गए तीसरे व निर्णायक वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से ध्वस्त करने का काम किया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और उनका ये फैसला सटीक साबित हुआ। बस फर्क इतना रहा कि तेज गेंदबाजों से उम्मीद की जा रही थी, लेकिन स्पिनर्स ने यहां पर कमाल कर दिखाया और दक्षिण अफ्रीकी टीम को 100 रन भी नहीं बनाने दिए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहला झटका क्विंटन डी कॉक (6) के रूप में लगा जो तीसरे ओवर में सिराज की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के ढेर होने का सिलसिला लगातार जारी रहा। बीच में हेनरिच क्लासेन ने 34 रन की पारी खेलकर कुछ देर तक टिकने का प्रयास जरूर किया लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया।

इसके साथ ही देखते-देखते दक्षिण अफ्रीका के सभी विकेट 99 रन के अंदर गिर गए। उनकी टीम की तरफ से सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके और इस तरह से दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ अपना सबसे कम वनडे स्कोर दर्ज करने का शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला। आइए जानते हैं कि भारत के खिलाफ इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टॉप-3 सबसे कम स्कोर कौन से रहे हैं..

End Of Feed