Women's T20 World Cup 2023: सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को आयरलैंड को बारिश से प्रभावित मुकाबले में 5 रन के अंतर (डकवर्थ लुईस नियम) देकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम(साभार BCCI Women)

पोर्ट एलिजाबेथ: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को आयरलैंड को बारिश से प्रभावित मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 5 रन के अंतर से मात देकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। भारत द्वारा जीत के लिए दिए 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने 8.2 ओवर में 2 विकेट पर 55 रन बना लिए थे। उसके बाद बारिश शुरू हो गई और दोबारा खेल नहीं शुरू हो सका। ऐसे में भारत को विजेता घोषित कर दिया गया।

सेमीफाइनल में भारत की ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत सेमीफाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगी। जिसने साल 2020 में टीम इंडिया का विश्व चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप 1 में चार में चार मैच जीतकर पहले पायदान पर है। भारतीय टीम ग्रुप-2 में 4 मैच में तीन जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। इंग्लैंड की टीम तीन मैच में तीन जीत के साथ पहले नंबर पर भारत के ग्रुप में है। ऐसे में अगर वो अपना आखिरी बचा मुकाबला हारती भी है तो भी उसके नेट रन रेट में ज्यादा फर्क पड़ने की संभावना नहीं है। ऐसे में भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़त का आधिकारिक तौर पर ऐलान होना का इंतजार करना होगा। ये मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा।

स्मृति मंधाना ने खेली आतिशी अर्धशतकीय पारीटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने करो या मरो या मरो के मुकाबले में स्मृति मंधाना की 56 गेंद में 87 रन की आतिशी पारी की बदौलत 6 विकेट पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया था। शेफाली वर्मा और स्मृति की सलामी जोड़ी ने भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर में 62 रन की साझेदारी की। दोनों की साझेदारी को लौरा डेलानी ने तोड़ा। शेफाली 29 गेंद में 24 रन बनाकर लौरा डेलानी का शिकार बनीं।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Happy Holi 2025 Wishes in Sanskrit: होलीपर्वणि शुभमंगलम् भवतु... संस्कृत में अपनों को दें होली की बधाई, भेजें होली के संस्कृत शुभकामना संदेश, श्लोक और मंत्र

Hori Khele Raghuveera Lyrics: होली खेले रघुवीरा अवध में... होली के रंग में भांग-सा नशा घोल देता है का ये फिल्मी गाना, यहां देखें 'होली खेले रघुवीरा' लिरिक्स इन हिंदी

Bhang Pakora Recipe: भांग के पकौड़े खाकर मिजाज होगा मस्त, नोट करे होली स्पेशल भांग के पकौड़े की आसान रेसिपी, 100% क्रिस्पी होने की है गारंटी

Happy Holi Wishes Images in Bhojpuri: हमर कलर सबसे चटकार होई.... भोजपुरी में आपन लोग के दीं होली के शुभकामना, कहीं हैप्पी होली बा..

कांग्रेस नेता ने ममता बनर्जी को बताया 'पाखंडी', कहा- मुख्यमंत्री वाकयुद्ध का ले रही हैं आनंद