भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 19 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की, टी20 वर्ल्ड कप में मिलेगा तोड़ने का मौका
India equals Australia's 19 year old record: भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया और एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 19 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की। भारतीय टीम के पास टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम
- भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में 7 विकेट से हराया
- भारतीय टीम ने 2022 में 38वां इंटरनेशनल मैच जीता
- भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 19 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की
नई दिल्ली: भारतीय टीम ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में सात विकेट से मात देकर ऑस्ट्रेलिया के 19 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 27.1 ओवर में 99 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 185 गेंदें शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने 38 इंटरनेशनल मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाया था। वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाला देश बन गया था। 19 साल के बाद भारत ने पांच बार की विश्व विजेता टीम के रिकॉर्ड की बराबरी की। भारत की यह साल 2022 में 38वीं इंटरनेशनल जीत रही। बहरहाल, भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका टी20 वर्ल्ड कप में होगा। भारतीय टीम 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत करेगी।
संबंधित खबरें
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इससे पहले रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से मात दी थी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे की बात करें तो कुलदीप यादव (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने प्रोटियाज बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया और पूरी टीम केवल 99 रन पर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका का भारत के खिलाफ भारत में यह सबसे छोटा वनडे स्कोर है। इसके बाद भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कुलदीप यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: हुगोनेंक-स्यूक्स की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, अब अलसीना-रोस से होगा खिताबी मुकाबला
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को लेकर आईसीसी पर लगाया यह आरोप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited