दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज ने कहा, विश्व कप में टीम इंडिया को खलेगी बुमराह की कमी

Jasprit Bumrah's Injury: आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज जोश हेजलवुड ने जसप्रीत बुमराह के आगामी टी20 विश्व कप से चोट की वजह से बाहर होने के टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका बताया है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया को निश्चित तौर पर उनकी कमी खलेगी।

Jasprit-Bumrah-vs-Australia
सिडनी: जसप्रीत बुमराह के चोटिल होकर टी20 विश्व कप 2022 से बाहर होने की खबर आग की तरह क्रिकेट के गलियारों में गुरुवार को फैल गई। हालांकि इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि अबतक बीसीसीआई ने नहीं की है। यह टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए दूसरा बड़ा झटका है। रवींद्र जडेजा पहले ही चोट की वजह से टीम से बाहर हो चुके हैं। इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के बगैर टीम इंडिया के लिए आईसीसी खिताब का सूखा खत्म करना मुश्किल नजर आ रहा है।
संबंधित खबरें

टीम इंडिया को खलेगी बुमराह की कमी

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने बुमराह के चोट की वजह से टी20 विश्व कप से बाहर होने को करारा झटका करार दिया है। हेजलवुड ने कहा है कि बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज हैं और उनकी कमी निश्चित तौर पर भारतीय टीम को विश्व कप के दौरान खलेगी।दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज हेजलवुड ने कहा, मेरी नजर नें बुनराह टी20 में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। उन्हें आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करते देखना शानदार अनुभव है। भारत के खिलाफ हालिया सीरीज में उन्होंने कुछ शानदार यॉर्कर गेंदें फेंकी थीं। उनका गति में परिवर्तन शानदार है। निश्चित तौर पर भारतीय टीम को उनकी कमी खलेगी।'
संबंधित खबरें

बीसीसीआई की पुष्टि का है इंतजार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बुमराह फिटनेस की वजह से नहीं खेले थे। इसके बाद नागपुर और हैदराबाद में वो मैदान पर उतरे। नागपुर में कंगारुओं के खिलाफ 8 ओवर के मुकाबले में 2 ओवर में बुमराह ने 23 रन दिए लेकिन अपनी सटीक यॉर्कर के जरिए अपनी वापसी का ऐलान कर दिया था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 से पहले बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि बुमराह ने पीठ में दर्द की शिकायत की है और वो द. अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 से बाहर हो गए हैं। लेकिन बाद में वो द. अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हो गए।
संबंधित खबरें
End Of Feed