IND vs AUS: पांचवें दिन के खेल से पहले सुनील गावस्कर ने की भविष्वाणी, बताया कौन जीतेगा बॉक्सिंग डे टेस्ट

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि मैच के पांचवें दिन कौन सी टीम जीतेगी मैच?

भारतीय क्रिकेट टीम

मेलबर्न: पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम को अहम रन जोड़ने का मौका देकर पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट मैच को जीतने की अपनी संभावनाओं को कम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 156 रन पर आठ विकेट गंवा दिये थे लेकिन टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन का समापन नौ विकेट पर 228 रन पर किया। टीम की कुल बढ़त 333 रन की हो गयी है। इससे यह मैच दिलचस्प हो गया है।

भारत ने गंवा दिया जीत का मौका

गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ कहा,'मुझे लगता है कि भारत ने मौका गंवा दिया। चाय के विश्राम तक निश्चित रूप से भारत का पलड़ा भारी था। इसके बाद (पैट) कमिंस, (नाथन) लॉयन और (स्कॉट) बोलैंड ने वास्तव में भारतीय गेंदबाजों को निराश किया। ऑस्ट्रेलिया ने 333 रन की बढ़त हासिल कर ली है इससे भारत के लिए मैच जीतना काफी मुश्किल हो गया है।'

ऑस्ट्रेलिया जल्दी घोषित नहीं करेगा पारी

ऑस्ट्रेलिया के आठवें, 10वें और 11वें क्रम के बल्लेबाजों ने पिच पर जमकर रन बनाए। कमिंस (90 गेंदों में 41 रन), लॉयन (54 गेंदों में नाबाद 41 रन) और बोलैंड (65 गेंदों में नाबाद 10 रन) ने अहम योगदान दिया। उन्होंने कहा,'हम अगर निचले क्रम के बल्लेबाजों को जल्दी आउट करते तो हमें 260-270 रन के लक्ष्य का पीछा करना होता और शायद रविवार को एक घंटे की बल्लेबाजी में हमने 30-40 रन बना लिये होते। हमें अब आखिरी विकेट लेने पर ध्यान देना होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया खुद से इतनी जल्दी पारी नहीं घोषित करेगा।'

End Of Feed