Pune Weather Forecast: बारिश फिर बनेगी विलेन? भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट के दौरान कैसा रहेगा पुणे के मौसम का हाल?
Pune Weather Forecast: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार 24 अक्तूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। जानिए पुणे में कैसा रहेगा गुरुवार से सोमवार तक पांच दिन के मौसम का हाल?
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट पुणे का मौसम और अपडेट्स
- बारिश पुणे टेस्ट में नहीं बनेगी विलेन
- पांचों दिन बादल खेलेंगे लुका छिपी का खेल
- गर्मी के हालात में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट
MCA, Pune Weather Update Tomorrow: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का बेंगलुरू में खेला गया पहला टेस्ट बारिश के फेर में फंसा और पहले दिन का खेल नहीं हो सका। दूसरे दिन जब मैच शुरू हुआ तो नमी वाली पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का टीम इंडिया का फैसला गलत साबित हुआ और कीवी पेसर्स ने पूरी टीम को 46 रन पर वापस पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मैच न्यूजीलैंड के पाले में चला गया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 356 रन के अंतर से पिछड़ने के बाद दूसरी पार में 462 रन का स्कोर खड़ा करके वापसी की पुरजोर कोशिश की लेकिन वो मैच में जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुई।
लुकाछिपी का खेल खेलेगी बारिश
ऐसे में गुरुवार से पुणे में शुरू होने जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के आगाज होने से पहले सबकी नजरें आसमान की ओर टिकी हुई हैं। गुरुवार को जब मुकाबला सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगा तब मैदान पर बादल छाए रहेंगे। गर्मी भी मौसम में रहेगी और बादल लुकाछिपी का खेल खेलते रहेंगे। हालांकि बारिश की संभावना नहीं जताई गई हैं। गर्मी हालांकि वक्त के साथ बढ़ती जाएगी और दोपहर के वक्त तापमान अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा। मैदान पर उमस नहीं होगी इस वजह से बारिश की संभावना नहीं है। थोड़ी बहुत बूंदा बांदी अप्रत्याशित रूप से हो गई तो उससे मैच पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम
पुणे टेस्ट के दूसरे दिन का मौसम भी गर्मी रहेगी बादल लुकाछिपी खेलेंगे, गर्मी रहेगी लेकिन बारिश नहीं होगी। बारिश की संभावना एक प्रतिशत तक है। ऐसे ही हालात तकरीबन अगले तीन दिन भी बने रहेंगे। बारिश इस बार टेस्ट मैच में विलेन नहीं बनेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited