India World Cup Squad 2023: वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम इंडिया ऐलान, ये हैं वो 15 नाम
India ODI World Cup 2023 Squad Announced: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो गई है। एशिया कप स्क्वॉड में केवल प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा को बाहर जाना पड़ा है। केएल राहुल को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
India World Cup Squad Announcement Live Update: प्लेइंग इलेवन को लेकर क्या बोले रोहित
प्लेइंग इलेवन को लेकर रोहित शर्मा से केएल राहुल और ईशान किशन को लेकर सवाल किया गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा ''ये संभव है कि प्लेइंग इलेवन में दोनों खिलाड़ियों को शामिल किया जाए। मैच और विरोधी टीम को देखकर यह निर्णय लिया जाएगा।India World Cup Squad Announcement Live Update: कितने सहमत हैं इन 15 नाम से..
Squad: Rohit Sharma (Captain), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Ishan Kishan, KL Rahul, Hardik Pandya (Vice-captain), Suryakumar Yadav, Ravindra Jadeja, Axar Patel, Shardul Thakur, Jasprit Bumrah, Mohd. Shami, Mohd. Siraj, Kuldeep Yadav #TeamIndia | #CWC23
— BCCI (@BCCI) September 5, 2023
India World Cup Squad Announcement Live Update: 28 सितंबर है डेडलाइन
सभी टीमों के लिए स्क्वॉड में बदलाव की डेडलाइन 28 सितंबर को है।India World Cup Squad Announcement Live Update: हार्दिक को उप-कप्तान बनाया गया है
वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।India World Cup Squad Announcement Live Update: ये है वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहमम्द शमी, मोहम्मद सिराज।India World Cup Squad Announcement Live Update: 1.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए रोहित और राहुल
बस कुछ मिनट बाद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ कैंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, जिसमें वह 15 लकी नाम बताएंगे जो इस बार वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे।India World Cup Squad Announcement Live Update: इन खिलाड़ियों को टूट सकता है सपना
इस बार इन खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट सकता है। शिखर धवनअर्शदीप सिंह प्रसिद्द कृष्णायुजवेंद्र चहलसंजू सैमसमIndia World Cup Squad Announcement Live Update: टीम में चार ऑलराउंडर का नाम हो सकता है
15 सदस्यीय स्क्वॉड में चार ऑलराउंडर को शामिल किया जा सकता है। हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को टीम में ऑलराउंडर के रूप में जगह मिल सकती है।India World Cup Squad Announcement Live Update: 10 वेन्यू में 45 दिनों तक वर्ल्ड कप मुकाबले
10 दिन तक 45 दिनों में कुल 48 मुकाबले होंगे।India World Cup Squad Announcement Live Update: ये हैं वर्ल्ड कप की संभावित स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहमम्द शमी, मोहम्मद सिराज।India World Cup Squad Announcement Live Update: सेलेक्शन से ठीक पहले राहुल ने दिया फिटनेस अपडेट
(1/2) Reflecting on my journey in the last few months, which has been filled with challenges and lessons. The road has been humbling. A big shoutout to Nitin sir,Yogesh sir, Rajini sir, Dhananjay Bhai, Shalini and everyone at the NCA for your efforts pic.twitter.com/TKWQE3HTcR
— K L Rahul (@klrahul) September 5, 2023
India World Cup Squad Announcement Live Update: 8 अक्टबूर को टीम इंडिया का पहला मुकाबला
टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।India World Cup Squad Announcement Live Update: आप भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को देख सकते हैं
यदि आप भी स्क्वॉड अनाउंसमेंट का गवाह बनना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसका लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं।India World Cup Squad Announcement Live Update: केएल राहुल श्रीलंका के लिए रवाना हो चुके हैं।
केएल राहुल श्रीलंका के लिए रवाना हो चुके हैं और लगभग तय है कि वर्ल्ड कप स्क्वॉड में उनका नाम होगा।India World Cup Squad Announcement Live Update: 5 अक्टूबर से शुरू होंगे वर्ल्ड कप मुकाबले
5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप के मुकाबले शुरू होंगे, जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।India World Cup Squad Announcement Live Update: नंबर 4 को लेकर असमंजस की स्थिति
श्रेयस अय्यर के आने से जरूर नंबर 4 को लेकर चल रहा विवाद थोड़ा कम हुआ है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि 4 और 5 में बदलाव मैच की परिस्थिति के अनुसार किया जाएगा।India World Cup Squad Announcement Live Update: केएल राहुल या ईशान किशन, क्या बोले गंभीर
केएल राहुल इंजरी के बाद एक भी मैच नहीं खेले हैं, जबकि ईशान ने हालिया कुछ मैचों में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। ऐसे में गौतम गंभीर का मानना है कि ईशान किशन को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।India World Cup Squad Announcement Live Update: ये है वसीम जाफर का वर्ल्ड कप स्क्वॉड
My India WC squad:
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) September 4, 2023
Rohit (c)
Shubman
Virat
Iyer
Tilak
Ishan (wk)
KL (wk)
Hardik
Jadeja
Axar
Shardul
Kuldeep
Bumrah
Shami
Siraj
What's yours? #WorldCup2023 #AsiaCup2023
India World Cup Squad Announcement Live Update: इन पेसर्स पर दांव खेल सकती है टीम मैनेजमेंट
टीम इंडिया की पेस अटैक की बात करें तो 5 खिलाड़ियों पर इसकी जिम्मेदारी होगी। जसप्रीत बुमराह टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। बुमराह के अलावा टीम में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर हैं। टीम में पांचवें तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पांड्या निभाएंगे।India World Cup Squad Announcement Live Update: एशिया कप स्क्वॉड में से ही चुनी जाएगी टीम
एशिया कप के लिए जो स्क्वॉड की घोषणा हुई थी, उसी में से वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड चुनी जाएगी। तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा इस स्क्वॉड से बाहर जा सकते हैं।India World Cup Squad Announcement Live Update: बल्लेबाजी क्रम को गहरा करना चाहती है मैनेजमेंट
टीम मैनेजमेंट बल्लेबाजी क्रम को डीप रखना चाहती है। यही वजह है कि अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर जैसे गेंदबाजों को प्राथमिकता दी जाएगी। ये खिलाड़ी पिछले एक साल में गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी चमके हैं।India World Cup Squad Announcement Live Update: वनडे में खराब प्रदर्शन के बाद भी सूर्या की एंट्री
सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन वनडे में अच्छा नहीं रहा है। इसके बावजूद वह इस स्क्वॉड में जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं। सूर्या एशिया कप स्क्वॉड में भी मौजूद थे।India World Cup Squad Announcement Live Update: आज जो स्क्वॉड की घोषणा होगी, उसमें भी बदलाव किया जा सकेगा
टीम इंडिया 27 सितंबर तक इस स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है। यह स्क्वॉड सबमिट करने की आखिरी टाइमलाइन है।India World Cup 2023 Squad Announcement Live Update: ये है आकाश चोपड़ा का स्क्वॉड
This is the 15 likely to be announced for the World Cup.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 5, 2023
1.Rohit
2.Gill
3.Kohli
4.Ishan
5.Iyer
6.Rahul
7.Hardik
8.Jadeja
9.Axar
10.Kuldeep
11.Thakur
12.Bumrah
13.Shami
14.Siraj
15.Surya #CWC2023 #AakashVani
India World Cup Squad Announcement Live Update: क्या होगी कोई सरप्राइज एंट्री?
एशिया कप स्क्वॉड में तिलक वर्मा की सरप्राइज एंट्री हुई थी। हालांकि, उन्हें अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। क्या तिलक इतने लकी होंगे कि वर्ल्ड कप स्क्वॉड में भी जगह बना सके।केएल राहुल के नाम पर सस्पेंस
केएल राहुल के नाम को लेकर सस्पेंस है। उन्होंने इंजरी के बाद अब तक एक भी मैच नहीं खेला है।ये हो सकता है भारत का संभावित वर्ल्ड कप स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहमम्द शमी, मोहम्मद सिराज।दोपहर में होगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
दोपहर 1.30 बजे कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।कैंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे कोच और कप्तान
कैंडी में टीम इंडिया के कोच और कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस स्क्वॉड की घोषणा की जाएगी।वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान आज कैंडी में किया जाएगा।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited