IND vs ENG: क्या सेमीफाइनल में टॉस ने तय की सेमीफाइनल में हार-जीत, जानिए इंग्लैंड कप्तान ने क्या कहा?
भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा। क्या जोस बटलर को हुआ अपने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के फैसले पर पछतावा?

जोस बटलर
- जोस बटलर ने कहा भारतीय टीम थी आज जीत की हकदार
- बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी
- टॉस से नहीं हुआ है मैच में हार जीत का फैसला
जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम का लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने का सपना गुरुवार को गयाना में भारत के खिलाफ टूट गया। दो साल पहले टीम इंडिया को 10 विकेट से मात देकर धमाकेदार अंदाज में फाइनल में एंट्री करने के बाद विश्व चैंपियन बनने वाली इंग्लैंड ने इस बार टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए घुटने टेक दिए। इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 103 रन पर ढेर हो गई और 68 रन के बड़े अंतर से हार का मुंह उसे देखना पड़ा।
टीम इंडिया थी आज जीत की हकदार
सेमीफाइनल में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, भारत ने हमें मैच से बाहर कर दिया। हमने चुनौतीपूर्ण विकेट पर 20 से 25 रन ज्यादा बनाने दिए। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और जीत के हकदार थे। दो साल पहले भारतीय टीम को इसी अंदाज में 10 विकेट से मात देकर इंग्लैंड फाइनल में पहुंचा था। दो साल में हुए इस बड़े बदलाव पर बटलर ने कहा, दो साल पहले और इस बार की परिस्थितियां बहुत अलग हैं। उन्होंने शानदार क्रिकेट आज खेली और जीत के वो आज हकदार थे।
टॉस ने नहीं किया मैच का फैसला
टॉस जीतकर बटलर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऐसे में अपने फैसले का बचाव करते हुए बटलर ने कहा, बारिश के मद्देनजर हमने ये निर्णय लिया था। लेकिन हमें कतई अंदाजा नहीं था कि बारिश के बाद परिस्थितियां इतनी बदल जाएंगी। उन्होंने जीत के लिए पर्याप्त स्कोर से ज्यादा बनाए और शानदार गेंदबाजी की। मुझे नहीं लगता कि टॉस ने दोनों टीमों के बीच हार-जीत का अंतर पैदा किया।
भारतीय स्पिनर्स ने की शानदार गेंदबाजी
भारतीय स्पिनर्स की गेंदबाजी के सामने घुटने टेकने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बटलर ने कहा, उनकी टीम में शानदार स्पिन गेंदबाज हैं। हमारे दो स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी की। बड़े लक्ष्य का शानदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने हासिल कर पाना मुश्किल होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

INDM vs AUSM Highlights: ऑस्ट्रेलिया को 94 रन से हराकर फाइनल में सचिन की इंडिया मास्टर्स

WPL में खत्म हुआ गुजरात का सफर, मुंबई और दिल्ली के बीच होगा फाइनल मुकाबला

All England Open 2025: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन, को मालविका को करना पड़ा हार का सामना

Harry Brook Banned: आईपीएल से पहले इस खिलाड़ी पर चला बीसीसीआई का चाबुक, 2 साल के लिए हुआ बैन

आलोचना के बाद पीसीबी ने बढ़ाई खिलाड़ियों की मैच फीस, जानें क्या है मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited