World Cup 2023 Final: खिताबी मुकाबले में बदल जाएगी भारत की प्लेइंग 11, अनुभवी खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

India predicted playing 11 World Cup 2023 final: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंच गई है। खिताबी मुकाबले में भारत अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है।

Indian cricket team world cup 2023 final

भारतीय क्रिकेट टीम

India predicted playing 11 world cup final: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। टीम का खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया या फिर साउथ अफ्रीका में से किसी एक के साथ 19 नवंबर 2023 को खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है और टीम ने अपने सारे मैच जीत लिए हैं। भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में पिछले 6 गेमों से बदलाव नहीं किया है लेकिन खिताबी मुकाबले में टीम अपने विनिंग कांबिनेशन में थोड़ बदलाव कर सकती है। टीम को एक छठे गेंदबाज की कमी लंबे समय से खल रही है ऐसे में भारतीय मैनेजमेंट को एक बल्लेबाज को और कम खिलाने पर मजबूर होना पड़ सकता है।

सूर्या की जगह अश्विन को मिल सकता है मौका मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव हार्दिक पंड्या की जगह टीम की प्लेइंग 11 में खेल रहे हैं। हालांकि नंबर 6 पर खेलते हुए उन्हें अब तक कुछ खास मौके नहीं मिले हैं क्योंकि टॉप और मिडल ऑर्डर बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में टीम उनकी जगह अश्निन को शामिल कर सकती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान भारत को छठे गेंदबाज की कमी खली थी और चूंकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों बहुत मजबूत बल्लेबाजी वाली टीमें हैं, इसलिए भारत एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प शामिल करने पर विचार कर सकता है। अश्विन के अलावा, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा दो और विकल्प हैं जिन पर भारत गौर कर सकता है।

विश्वकप फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (C), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK), सूर्यकुमार यादव/आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमराह, कुलदीप यादव, और मोहम्मद सिराज।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited