India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा

India Squad For England ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। मुंबई में बीसीसीआई के मुख्यालय में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर और रोहित शर्मा की उपस्थिति में इसकी घोषणा की गई।

भारतीय टीम स्क्वॉड (साभार-BCCI)

India Squad For England ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। मुंबई के बीसीसीआई मुख्यालय में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की घोषणा की। चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम एक ही है केवल जसप्रीत बुमराह की जगह वनडे सीरीज में हर्षित राणा को मौका मिला है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होने जा रही है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के पास खुद की तैयारी को परखने के लिए यह सीरीज काफी अहम है। 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप के बाद वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी की वापसी हुई है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत का स्क्वॉड (India Squad For England ODI Series)

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा।

End Of Feed