India squad for Women's T20 WC 2023: महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित, 14 महीने बाद इस खिलाड़ी की वापसी

ICC Women's T20 World Cup 2023, Indian women T20 squad announced: अगले साल फरवरी में खेले जाने वाले महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में तकरीबन 14 महीने बाद शिखा पांडे की टीम में वापसी हुई है। यहां देखिए पूरी टीम।

शिखा पांडे

India Squad for Women's T20 World Cup 2023: अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे (Shikha Pandey) ने दक्षिण अफ्रीका में अगले साल होने वाले महिला टी20 विश्व कप के लिए बुधवार को भारत की 15 सदस्यीय टीम में वापसी की। महिला टी20 विश्व कप 10 से 26 फरवरी तक खेला जाएगा। शिखा ने भारत की ओर से पिछला मैच अक्टूबर 2021 में खेला था जिसके बाद उन्हें विवादास्पद हालात में टीम से बाहर कर दिया गया था। उनकी टीम में वापसी हालांकि दर्शाती है कि भारत के पास तेज गेंदबाजी विभाग में अधिक विकल्प नहीं हैं।
गेंद को स्विंग कराने की क्षमता रखने वाली 33 साल की शिखा ने भारत के लिए तीन टेस्ट, 55 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 56 टी20 मुकाबले खेले हैं। भारतीय टीम की अगुआई हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) करेंगी जबकि स्मृति मंधाना उप कप्तान होंगी। ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ श्रृंखला में 1-4 की हार के दौरान प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम करने के बावजूद जेमिमा रोड्रिग्स टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रही हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में पदार्पण करने वाली बाएं हाथ की तेज गेंदबाज अंजलि सरवानी को भी टीम में जगह मिली है। तेज गेंदबाजी में अन्य विकल्प रेणुका ठाकुर और पूजा वस्त्रकार हैं। पूजा का टीम में शामिल होना हालांकि फिटनेस पर निर्भर करेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला ने गेंदबाजी विभाग में भारत की कमजोरियां उजागर की और आईसीसी टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम को काफी काम करना होगा।
End Of Feed