World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 में भाग लेने वाली सभी टीमें, जानिए किस टीम में है कौन-कौन से प्लेयर्स

आईसीसी विश्व कप 2023 में भाग ले रही सभी 10 टीमों का ऐलान हो चुका है। जानिए भारत ले लेकर ऑस्ट्रेलिया के बीच जानिए किन देशों के किन खिलाड़ियों को मिली है टीम में जगह?

आईसीसी विश्व कप 2023 सभी टीमें और उनके सदस्य

नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से खेले जाने वाले 13वें एकदिवसीय विश्व कप में 10 टीमें भाग ले रही है। टूर्नामेंट में भाग ले रही 10 टीमों में से 8 डायरेक्ट क्वालीफिकेशन के जरिए और दो टीमों क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिए यहां तक पहुंची हैं। टूर्नामेंट के लिए सभी दस टीमों का ऐलान हो चुका है। इसके अलावा अंतिम वक्त वाले बदलाव भी कर दिए गए हैं। विश्व कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज पिछले बार की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। टूर्नामेंट का पहला और आखिरी यानी खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जानिए किस टीम में कौन से सदस्य शामिल हैं।
संबंधित खबरें

भारतीय क्रिकेट टीम(Indian Cricket Team) :

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन , सूर्यकुमार यादव।
संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम(Australia Cricket Team):

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।
संबंधित खबरें
End Of Feed