WTC Points table: फाइनल मैैच हुआ तय, अब ऐसी दिखती है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका

WTC Final, ICC WTC Points table: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आज तय हो गया। जैसे ही न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में श्रीलंकाई टीम को शिकस्त दी, वैसे ही भारत ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ली और अब फाइनल में उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।

भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा (AP)

ICC WTC Final, WTC Points Table: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल का रास्ता साफ हो चुका है। न्यूजीलैंड ने जैसे ही श्रीलंकाई टीम को रोमांचक अंदाज में क्राइस्टचर्च टेस्ट में मात दी, वैसे ही भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट का नतीजा अब मायने नहीं रखता। इस साल इंग्लैंड के ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा ये तय हो गया है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने इस वर्ष टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दोनों मैच जीतकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। तीसरा टेस्ट भारत हार जरूर गया लेकिन चौथे टेस्ट में जोरदार वापसी करते हुए मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उधर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराकर अंक तालिका के समीकरण बदले और भारत को ऑटोमैटिक एंट्री हासिल हो गई। आइए जानते हैं कि अब कैसी दिखती है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा अंक तालिका।

End Of Feed