Womens T20 World Cup : पांच बार की चैम्पियन को देनी है मात तो भारतीय महिला टीम को अपनाना होगा यह पैंतरा
INDW vs AUSW : महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत का सामना पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। दोनों टीमें अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में पांच बार आपस में भिड़ चुकी हैं , लेकिन इसमें भारतीय टीम को सिर्फ दो बार ही जीत मिली है। इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम इस प्लान के साथ मैदान पर उतरेगी।
स्मृति मंधाना। (फोटो - बीसीसीआई वीमेन )
नई दिल्ली। महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को जीत का सिलसिला बरकरार रखना होगा। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 23 फरवरी 2023 को भारत का सामना टी20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा। पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत को काफी संभलकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने की जरूरत है। इससे पहले महिला टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने हो चुकी हैं, लेकिन इसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी मजबूत है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा।
सिर्फ दो बार जीत सका है भारतमहिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम पांच बार आपस में भिड़ चुकी है। इसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी मजबूत है। पांच मैचों में तीन बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है, जबकि भारत सिर्फ दो बार ही जीत सका है। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 13 मई 2010 को खेला गया था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 27 सितंबर 2012 को खेला गया था। इस दोनों मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। इसके बाद भारत ने लगातार दो मुकाबले में 2018 और 2020 में जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच अंतिम मुकाबला 8 मार्च 2020 को खेला गया था। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराया था।
इन खिलाड़ियों पर रहेगीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को संभलकर बल्लेबाजी करने की जरूरत होगी, जबकि गेंदबाजों को कंजूसी से गेंद डालने होंगे। भारतीय टीम की सिर्फ दो खिलाड़ी 100+ का स्कोर कर सकी हैं। इसमें स्मृति मंधाना मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत की टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 143.26 स्ट्राइक रेट से 149 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक भी शामिल है। इसी तरह धमाकेदार पारी खेल रही रिचा घोष 140.22 की स्ट्राइक रेट से 122 रन के साथ टीम की दूसरी हाईएस्ट स्कोरर हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में रेणुका सिंह टॉप विकेटटेकर हैं। वे चार मैचों में कुल सात विकेट लेकर भारतीय टीम की गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं। वहीं, दीप्ति शर्मा 5 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
AUS vs PAK 1st T20 Dream11 Prediction: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम
तिलक वर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया पहले पहले अंतरराष्ट्रीय शतक का श्रेय
AUS vs PAK 1st T20 Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
IND VS SA 3rd T20 Highlights : तीसरे टी20 में भारत के माथे पर लगा विजय तिलक, सीरीज में हासिल की 2-1 की अजेय बढ़त
Who Won Yesterday Match (13 November, 2024): कल का मैच कौन जीता? IND vs SA,भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 में टीम इंडिया के हाथ लगी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited