India vs Sri Lanka 2nd T20I Preview: आज खेला जाएगा भारत-श्रीलंका दूसरा टी20, जानिए मैच की सभी जरूरी बातें

India vs Sri Lanka, IND vs SL 2nd T20 Match Preview: आज पुणे में भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला टी20 मैच भारत ने 2 रन से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली थी और अब श्रीलंका के लिए दूसरा टी20 करो या मरो का मुकाबला होगा।

भारत-श्रीलंका दूसरा टी20 मैच आज (AP)

IND vs SL 2nd T20 Preview: भारत गुरुवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका को हराकर तीन मैच की श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगा तो नजरें शुभमन गिल के पावर प्ले में प्रदर्शन पर भी टिकी होंगी जो तेजी से रन जुटाकर सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे। सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए गिल के निकटतम प्रतिद्वंद्वी रुतुराज गायकवाड़ हैं और वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे जिससे कि मौके उनकी झोली में ही आएं। वहीं संजू सैमसन चोट के कारण इस टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। जितेश शर्मा आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं और पहली बार भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं।
भारत वानखेड़े स्टेडियम में पहले मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहने के बावजूद दो रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा। इस साल एकदिवसीय विश्व कप होना है और ऐसे में टी20 प्रारूप प्राथमिकता नहीं है लेकिन गिल अपने पूर्ववर्ती खिलाड़ियों की गल्तियों को दोहराने से बचना चाहेंगे। गिल का 96 टी20 मैच (अधिकांश आईपीएल और सैयद मुश्ताक अली में) खेलने के बावजूद करियर स्ट्राइक रेट 128.74 का है और अपने पदार्पण मैच में भी वह लय में नहीं दिखे थे।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी बार पारी का आगाज करने वाले गिल अब गुजरात टाइटंस के शीर्ष क्रम का अभिन्न हिस्सा हैं। वह हालांकि जमने के बाद रन गति बढ़ाने को तरजीह देते हैं और इसी रवैये के कारण लोकेश राहुल ने टी20 टीम में अपनी जगह गंवाई। हाल के समय के प्रत्येक भारतीय कप्तान की तरह पंड्या ने शीर्ष क्रम पर निडर रवैये का वादा किया है लेकिन इसके लिए प्रत्येक खिलाड़ी को ऐसा रवैया दिखाना होगा।
End Of Feed