IND vs AUS: कंगारुओं के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों का आगाज करेगी टीम इंडिया, मुंबई से शुरुआत

India start World Cup preparations: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 17 मार्च को मुंबई से होगी। इस सीरीज के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड कप की तैयारी भी शुरू करने जा रही है। भारत की मेजबानी में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप होना है।

भारतीय टीम के खिलाड़ी। (फोटो - बीसीसीआई के ट्विटर से)

India start World Cup preparations: भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो इस साल के आखिरी में होने वाले विश्व कप की तैयारियों के साथ उसकी नजरें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के नेतृत्व कौशल को परखने पर होगी। नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धता के कारण इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं है और उनकी गैरमौजूदगी में पंड्या टीम का नेतृत्व करेंगे। पंड्या की कप्तानी में गुजरात जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले सत्र में खिताब जीता था। वह पिछले कुछ समय से टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे है।

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 2-1 से जीतने के साथ ही जून में आयोजित होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का टिकट पक्का करने के बाद भारतीय टीम अब 50 ओवर के प्रारूप के विश्व कप के लिए अपनी तैयारी को दुरुस्त करना चाहेगी। वनडे विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर नवंबर में भारत में होगा। भारत ने अपना पिछला विश्वकप घरेलू सरजमीं पर महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 2011 में जीता था। इसे ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम से भी ऐसी ही सफलता की उम्मीद होगी।

संबंधित खबरें

भारतीय टीम ने इस साल श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अलग-अलग सीरीजों में वनडे फॉर्मेट में सभी छह मैच जीतकर शानदार शुरुआत की है। इन छह एकदिवसीय मैचों में शुभमन गिल ने तीन शतक और 113.40 की औसत के साथ 567 रन बनाये है। पहले मैच में रोहित की गैरमौजूदगी में उन पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का दबाव होगा। अहमदाबाद में चौथे और अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक के बाद उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed