पूर्व कंगारू कोच ने बताया कैसी है भारत दौरे के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने बताया है कि 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई कंगारू टीम कैसी है?

Justin-Langer

जस्टिन लैंगर

मेलबर्न: दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का इंतजार है जहां दोनों टीमों के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई और दोनों ही बार उसे उसके घर पर पटखनी देकर सीरीज अपने नाम करने में सफल हुई। ऐसे में घर की शेर मानी जाने वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फेवरेट माना जा रहा है।

भारत दौरे पर इतिहास रचेगी पैट कमिंस की टीमऐसे में मेहमान टीम के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत दौरा मुश्किल है लेकिन उनकी टीम बेहद संतुलित है। ये टीम रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को उसके घर पर हराने का माद्दा रखती है और ऐसा करके इतिहास रचेगी।

9 फरवरी को होगा सीरीज का आगाजऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 9 फरवरी से चार मैच की सीरीज का आगाज नागपुर में होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2004 के बाद से भारत के खिलाफ उसके घर पर टेस्ट सीरीज जीत की बाट जोह रही है। वो सीरीज एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी। उनसे पहले साल 1969 में बिल लॉरी ने भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी।

आत्मविश्वास से भरी है ऑस्ट्रेलियाई टीमजस्टिन लैंगर ने भारत दौरे के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम के संतुलन की तारीफ करते हुए कहा, यह बेहद संतुलित और आत्मविश्वास से भरी टीम है। मौजूदा टीम जीत रही है और मुझे लगता है कि उनके भारत को पटखनी देने की संभावनाएं प्रबल हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो सीनियर खिलाड़ी टॉप आर्डर में हैं। नंबर तीन और नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों का औसत 60 का है। वो अच्छे दोस्त हैं और रनों के भूखे हैं। दोनों ही स्पिन गेंदबाजी का अच्छी तरह सामना कर लेते हैं।

अलग स्तर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं ट्रेविस हेडलैंगर ने आगे कहा, ट्रेविस हेड अलग स्तर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वो टीम के टॉप फोर बल्लेबाजों से प्रेरणा लेते हैं। आशा करता हूं कि कैमरन ग्रीन जल्दी है टीम में वापस लौट आएंगे। वो टीम को संतुलन प्रदान करते हैं। हमारे पास दुनिया का सबसे बेहतरीव गेंदबाजी आक्रमण है जिसमें दुनिया का एक बेहतरीन स्पिनर भी शामिल है। मेरी राय में टीम अच्छी तरह संतुलित है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited