पूर्व कंगारू कोच ने बताया कैसी है भारत दौरे के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने बताया है कि 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई कंगारू टीम कैसी है?

जस्टिन लैंगर

मेलबर्न: दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का इंतजार है जहां दोनों टीमों के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई और दोनों ही बार उसे उसके घर पर पटखनी देकर सीरीज अपने नाम करने में सफल हुई। ऐसे में घर की शेर मानी जाने वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फेवरेट माना जा रहा है।

भारत दौरे पर इतिहास रचेगी पैट कमिंस की टीम

ऐसे में मेहमान टीम के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत दौरा मुश्किल है लेकिन उनकी टीम बेहद संतुलित है। ये टीम रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को उसके घर पर हराने का माद्दा रखती है और ऐसा करके इतिहास रचेगी।

9 फरवरी को होगा सीरीज का आगाज

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 9 फरवरी से चार मैच की सीरीज का आगाज नागपुर में होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2004 के बाद से भारत के खिलाफ उसके घर पर टेस्ट सीरीज जीत की बाट जोह रही है। वो सीरीज एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी। उनसे पहले साल 1969 में बिल लॉरी ने भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी।
End Of Feed