IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, देखें पूरा शेड्यूल
IND vs AUS Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। इसका शेड्यूल जारी हो गया है। इसके मुताबिक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है।

भारत ऑस्ट्रेलिया (फोटो- AP)
IND vs AUS Schedule: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भारतीय फैंस को खुशखबरी दी है। सीए ने बताया है कि भारतीय पुरुष टीम इस साल के अंत में तीन एकदिवसीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।मेहमान टीम 19 अक्टूबर से आठ नवंबर के बीच सफेद गेंद के मैच खेलेगी। 50 ओवर के मैच जहां दिन-रात के होंगे तो वहीं टी20 मुकाबले रात के मैच होंगे।
आगामी 2025-26 सत्र के दौरान पहली बार ऑस्ट्रेलिया के सभी आठ राज्यों और क्षेत्रों में पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का आयोजन होगा। कैनबरा और होबार्ट दोनों पांच मैच की टी20 श्रृंखला के दौरान भारत की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं।विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बनाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया इससे पहले पर्थ, एडीलेड और सिडनी में भी 50 ओवर के मैच खेलेंगे।
भारत 2024-25 में पांच टेस्ट मैच की बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया लौटेगा। बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया में दर्शकों की संख्या के नए रिकॉर्ड बने थे।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, ‘‘हमने पिछली गर्मियों में मैदान पर दर्शकों की संख्या, टीवी पर दर्शकों की संख्या और डिजिटल जुड़ाव के कई रिकॉर्ड तोड़े और हमें विश्वास है कि यह अविश्वसनीय गति पूरे सत्र में जारी रहेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी सभी सरकारों, आयोजन स्थलों, प्रसारण और वाणिज्यिक भागीदारों के सहयोग और समर्थन के लिए बेहद आभारी हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय खेल स्टेडियमों में शानदार अनुभव प्रदान करता रहे और पूरे देश में भागीदारी को बढ़ावा दे।’’
IND vs AUS Schedule (भारत-ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल )
19 अक्टूबर: पर्थ स्टेडियम, पर्थ (दिन-रात्रि)
23 अक्टूबर: एडीलेड ओवल, एडीलेड (दिन-रात्रि)
25 अक्टूबर: एससीजी, सिडनी (दिन-रात्रि)
टी20 श्रृंखला:
29 अक्टूबर: मनुका ओवल, कैनबरा
31 अक्टूबर: एमसीजी, मेलबर्न
दो नवंबर: बेलरीव ओवल, होबार्ट
छह नवंबर: गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट
आठ नवंबर: द गाबा, ब्रिस्बेन ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

DC vs RCB Live, DC बनाम RCB लाइव क्रिकेट स्कोर: पिछली हार का बदला लेने दिल्ली के खिलाफ उतरेगी आरसीबी, शाम 7.30 बजे शुरू होगा मुकाबला

MI vs LSG Live, MI बनाम LSG लाइव क्रिकेट स्कोर: सूर्यकुमार यादव क्रीज पर, देखें पल-पल की अपडेट

MI vs LSG Pitch Report: मुंबई और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

MI vs LSG Match Toss Update: लखनऊ की टीम पहले करेगी गेंदबाजी

DC vs RCB Dream11 Prediction: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच आज, यहां देखें बेस्ट ड्रीम 11 टीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited