Under19 World Cup: 84 रन से जीत कर भारतीय टीम ने किया वर्ल्ड कप का विजयी आगाज

Under19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया। पहले मुकाबले में सौम्य पांडे की गेंदबाजी और आदर्श सिंह की बल्लेबाजी के दम पर 84 रन से जीत दर्ज कर ली।

भारत की अंडर-19 टीम (साभार-BCCI)

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह और कप्तान उदय सहारण के अर्धशतकों और बाएं हाथ के स्पिनर सौमी पांडे के चार विकेट की मदद से भारत ने शनिवार को यहां बांग्लादेश को 84 रन से करारी शिकस्त देकर अंडर-19 विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद आदर्श (96 गेंद पर 76 रन) और उदय (94 गेंद पर 64 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिए 23.5 ओवर में 116 रन की साझेदारी की मदद से सात विकेट पर 251 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

संबंधित खबरें

इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 45.5 ओवर में 167 रन पर आउट हो गई। भारतीय स्पिनरों ने किसी भी समय बांग्लादेश के बल्लेबाजों को हावी नहीं होने दिया और उन पर लगाम कसे रखी। पांडे ने 9.5 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए। बाएं हाथ के एक अन्य स्पिनर मुशीर खान (35 रन देकर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ दिया। इनके अलावा राज लिंबानी, प्रियांशु मोलिया और अर्शिन कुलकर्णी में एक-एक विकेट हासिल किया।

संबंधित खबरें

बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद शिहाब जेम्स (54) और आरिफुल इस्लाम (41) ही उल्लेखनीय योगदान दे पाए। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 77 रन जोड़कर बांग्लादेश की उम्मीद जगाई लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज हावी हो गए। बांग्लादेश ने अपने अंतिम छह विकेट 40 रन के अंदर गंवाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed