IND vs AFG: टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का मौका, 14 महीने बाद लौटेंगे विराट

IND vs AFG: मोहाली में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को होगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का एक सुनहरा मौका है। विराट कोहली 14 महीने बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट में वापसी करने जा रहे हैं।

विराट कोहली (साभार-BCCI)

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीजमें जीत को अब भी क्रिकेट की बड़ी उपलब्धियों में नहीं गिना जाएगा लेकिन भारत के कुछ खिलाड़ी रविवार को यहां होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इसे हासिल करने के लिए बेताब होंगे, ताकि वह टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए दावा मजबूत कर सकें। भारत ने मोहाली में खेले गए पहले मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैच की सीरीजमें 1-0 से बढ़त बनाई।

ऐसे में जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों के लिए यह अनिवार्य हो गया है कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं की नजर में बने रहें जिनका लक्ष्य टी20 विश्व कप के लिए अदद टीम का चयन करना है। भारतीय टीम को जून में होने वाले विश्व कप से पहले कोई अन्य टी20 सीरीजनहीं खेली है और ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन काफी मायने रखता है।

जितेश ने ईशान किशन को पीछे छोड़कर विकेटकीपर बल्लेबाज की दौड़ में खुद को आगे कर दिया है। उन्होंने निचले मध्यक्रम में कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं और वह अपना दावा पक्का करने के लिए बड़ी पारियां खेलने की कोशिश करेंगे। तिलक वर्मा का मामला भी ऐसा ही है। उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की सीरीजमें 39, 51 और नाबाद 49 रन बनाकर शानदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद वह अगली 13 पारियों में केवल एक अर्धशतक लगा पाए।

End Of Feed